Movie/Album: व्हाई चीट इंडिया (2019)
Music By: सौमिक सेन
Lyrics By: जूही सकलानी
Performed By: सौमिक सेन
जीवन की रेस में
आगे बढ़ रहे हैं
आजकल बच्चे
तैयारी कर रहे हैं
जीवन की रेस में...
दिन शाम रात के, फर्क को मिटा कर
बागी दिमाग को, कुर्सी पे बिठा कर
मस्ती के अरमानों को, चिता पे लिटा कर
बागी दिमाग को, कुर्सी पे बिठा कर
पापा के सपनों के, टैक्स भर रहे हैं
आजकल बच्चे, तैयारी कर रहे हैं
बारहवाँ कप चाय है, थका सा दिमाग है
एंट्रेंस एग्ज़ाम का, बारह मासा राग है
मोटी सी सैलरी, का हरा-भरा बाग़ है
एंट्रेंस एग्ज़ाम का, बारह मासा राग है
ज़िन्दगी कल शुरू होगी, आज मर रहे हैं
आजकल बच्चे, तैयारी कर रहे हैं
इंजिनियर बनना था, ये क्या बन के रह गया
कोचिंग की फैक्ट्री में, पुर्ज़ा सब सह गया
फ़ेलियर का डर छोड़, सब पीछे रह गया
कोचिंग की फैक्ट्री में, पुर्ज़ा सब सह गया
फैमिली के नामों के, झंडे गाड़ रहे हैं
आजकल बच्चे तैयारी कर रहे हैं
Music By: सौमिक सेन
Lyrics By: जूही सकलानी
Performed By: सौमिक सेन
जीवन की रेस में
आगे बढ़ रहे हैं
आजकल बच्चे
तैयारी कर रहे हैं
जीवन की रेस में...
दिन शाम रात के, फर्क को मिटा कर
बागी दिमाग को, कुर्सी पे बिठा कर
मस्ती के अरमानों को, चिता पे लिटा कर
बागी दिमाग को, कुर्सी पे बिठा कर
पापा के सपनों के, टैक्स भर रहे हैं
आजकल बच्चे, तैयारी कर रहे हैं
बारहवाँ कप चाय है, थका सा दिमाग है
एंट्रेंस एग्ज़ाम का, बारह मासा राग है
मोटी सी सैलरी, का हरा-भरा बाग़ है
एंट्रेंस एग्ज़ाम का, बारह मासा राग है
ज़िन्दगी कल शुरू होगी, आज मर रहे हैं
आजकल बच्चे, तैयारी कर रहे हैं
इंजिनियर बनना था, ये क्या बन के रह गया
कोचिंग की फैक्ट्री में, पुर्ज़ा सब सह गया
फ़ेलियर का डर छोड़, सब पीछे रह गया
कोचिंग की फैक्ट्री में, पुर्ज़ा सब सह गया
फैमिली के नामों के, झंडे गाड़ रहे हैं
आजकल बच्चे तैयारी कर रहे हैं
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...