तुम ना आए - Tum Na Aaye (KK, Badla)

Movie/Album: बदला (2019)
Music By: अमाल मलिक
Lyrics By: ए.एम.तुराज़
Performed By: के.के.

दर्द आया तड़प आई
अश्क़ आए याद आई
फिर रुकते-रुकते साँस भी आई
सब आए बस तुम ना आए
सब आए इक तुम ना आए
सब आए...

तेरे बिना मेरा ग़म भी अधूरा है
सब कुछ हो के भी कुछ नहीं पूरा है
तेरे सिवा सब कुछ तो लिखा है
जाने ये कैसा नसीब मेरा है
तकलीफ ही मुझको रास आई
तन्हाई भी अब मेरे पास आई
ज़ख्म आये तड़प आई
शाम आई रात आई
फिर जगते जगते ख़्वाब भी आये
सब आए बस तुम ना आए...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...