Movie/Album: रोमियो अकबर वॉल्टर (2019)
Music By: शब्बीर अहमद
Lyrics By: शब्बीर अहमद
Performed By: सोनू निगम, एकता कपूर
हर क़दम वतन मेरे नाज़ है तेरा
हर क़दम वतन मेरे नाज़ है तेरा
आज़ाद मैं हूँ
और वतन आज़ाद है मेरा
हर क़दम वतन मेरे...
वन्दे मातरम्, वन्दे मातरम्
वन्दे मातरम्, वन्दे मातरम्
हवाएँ कह रहीं, अपनों की दास्ताँ
ऐसे ना मिला, हमको ये गुलसिताँ
सरहदों पे कितने ही शहीदों के लहू बहे
उनकी ये कुर्बानियाँ याद हमें भी रहे
उनके जैसे उड़ने का अंदाज़ है ज़रा
आज़ाद मैं हूँ...
सरफरोशी को चले हैं बाँध के कफ़न
दुश्मनों को करने उनकी मिट्टी में दफ़न
अब जो हमारी तरफ बढ़े कोई कदम
इतिहास से मिटा देंगे बुनियाद उनकी हम
मर के भी मिटने ना दे
मर के भी मिटने ना दे, तिरंगे की ये शान
हिन्दोस्ताँ तेरे लिए दे देंगे अपनी जान
वन्दे मातरम्, वन्दे मातरम्
सुजलाम सुफलाम मातरम्
वन्दे मातरम्
मलयज शीतलाम मातरम्
वन्दे मातरम्, वन्दे मातरम्
वन्दे मातरम्
Music By: शब्बीर अहमद
Lyrics By: शब्बीर अहमद
Performed By: सोनू निगम, एकता कपूर
हर क़दम वतन मेरे नाज़ है तेरा
हर क़दम वतन मेरे नाज़ है तेरा
आज़ाद मैं हूँ
और वतन आज़ाद है मेरा
हर क़दम वतन मेरे...
वन्दे मातरम्, वन्दे मातरम्
वन्दे मातरम्, वन्दे मातरम्
हवाएँ कह रहीं, अपनों की दास्ताँ
ऐसे ना मिला, हमको ये गुलसिताँ
सरहदों पे कितने ही शहीदों के लहू बहे
उनकी ये कुर्बानियाँ याद हमें भी रहे
उनके जैसे उड़ने का अंदाज़ है ज़रा
आज़ाद मैं हूँ...
सरफरोशी को चले हैं बाँध के कफ़न
दुश्मनों को करने उनकी मिट्टी में दफ़न
अब जो हमारी तरफ बढ़े कोई कदम
इतिहास से मिटा देंगे बुनियाद उनकी हम
मर के भी मिटने ना दे
मर के भी मिटने ना दे, तिरंगे की ये शान
हिन्दोस्ताँ तेरे लिए दे देंगे अपनी जान
वन्दे मातरम्, वन्दे मातरम्
सुजलाम सुफलाम मातरम्
वन्दे मातरम्
मलयज शीतलाम मातरम्
वन्दे मातरम्, वन्दे मातरम्
वन्दे मातरम्
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...