फ़कीरा - Fakeera (Raja Hasan, Shashi Suman, PM Narendra Modi)

Movie/Album: पीएम नरेंद्र मोदी (2019)
Music By: शशि-खुशी
Lyrics By: सरदारा
Performed By: राजा हसन, शशि सुमन

भटके रोज़ पपीहा रे
भटके रोज़ पपीहा
पर प्यास बुझा ना पाए रे
आग में एक पतंगे की
भाँति ये जल जाए रे
बेचैनियों में भागे रे
बेचैनियों में भागे रे
काहे को रैना जागे रे
खाली सा जग ये लागे रे
टूटे हैं मोह के धागे
मन फकीरा चैन ना पावे
मन फकीरा चैन ना पावे...

चलते-चलते शाम सहर
दिन धूप ढली ये रैना
खुद को ढूँढ के चारों दिशाओं में
थक गये हैं ये नैना (नैना रे)
सुख-दुःख दोनों हुए पराए
लागे किसी का भी रोग ना
ऐसी मन की तृष्णा है के
सब फरेब सा लागे
मन फकीरा चैन ना पावे...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...