Movie/Album: हमको दीवाना कर गए (2006)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: समीर
Performed By: अनु मलिक, के.के.
फ़ना फ़ना, ये दिल हुआ फ़ना
फ़ना फ़ना, ये दिल हुआ फ़ना
फ़ना फ़ना, ये दिल हुआ फ़ना
अब ये जान ले ले या रब
या ईमान ले ले या रब
दो जहान ले ले या रब, या ख़ुदा
अब ये जान ले ले...
फ़ना फ़ना...
हर लम्हा तेरा जुनूँ सच, सच
आये कहीं ना सकूँ सच, सच
ख़्वाबों ख़यालों में तू है सच, सच
दीवानापन क्या कहूँ अब, सच
मोहब्बत मोहब्बत है चारों तरफ
कहीं और कुछ भी दिखाई ना दे
तेरी ही सदाएँ रब्बा हर जगह
सिवा तेरे कुछ भी सुनाई ना दे
अब ये जान ले ले...
हर पल है तेरा नशा सच, सच
ये दिल है तुझपे फ़िदा सच, सच
बेताब हैं धड़कनें भी सच, सच
क्या जाना तुझको पता सच, सच
कभी अर्श पे तो कभी फर्श पे
तेरा चेहरा आता है मुझको नज़र
मोहब्बत में गुमसुम हुआ इस कदर
न आगाज़ अंजाम की है फ़िकर
अब ये जान ले ले...
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: समीर
Performed By: अनु मलिक, के.के.
फ़ना फ़ना, ये दिल हुआ फ़ना
फ़ना फ़ना, ये दिल हुआ फ़ना
फ़ना फ़ना, ये दिल हुआ फ़ना
अब ये जान ले ले या रब
या ईमान ले ले या रब
दो जहान ले ले या रब, या ख़ुदा
अब ये जान ले ले...
फ़ना फ़ना...
हर लम्हा तेरा जुनूँ सच, सच
आये कहीं ना सकूँ सच, सच
ख़्वाबों ख़यालों में तू है सच, सच
दीवानापन क्या कहूँ अब, सच
मोहब्बत मोहब्बत है चारों तरफ
कहीं और कुछ भी दिखाई ना दे
तेरी ही सदाएँ रब्बा हर जगह
सिवा तेरे कुछ भी सुनाई ना दे
अब ये जान ले ले...
हर पल है तेरा नशा सच, सच
ये दिल है तुझपे फ़िदा सच, सच
बेताब हैं धड़कनें भी सच, सच
क्या जाना तुझको पता सच, सच
कभी अर्श पे तो कभी फर्श पे
तेरा चेहरा आता है मुझको नज़र
मोहब्बत में गुमसुम हुआ इस कदर
न आगाज़ अंजाम की है फ़िकर
अब ये जान ले ले...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...