Movie/Album: आर्टिकल 15 (2019)
Music By: अनुराग सैकिया
Lyrics By: शकील आज़मी
Performed By: अरमान मलिक, असीस कौर, आयुष्मान खुराना
आ ना, आ भी जा ना
इन्तेज़ारी है तेरी
ले जा जो रिश्तों की
रेज़गारी है तेरी
वो जो हम रोए साथ थे
भीगे दिन और रात थे
खारे-खारे पानी की
कहानी वो ले जा ना
आ ना, आ भी जा ना...
दाँत काटे संग बाँटे
खट्टे मीठे का मज़ा है
ज़बां पे अब भी ताज़ा साथिया
चाँद देखा था जो हमने
चार आँखों से कभी
कैसे देखूँ उसको तन्हा साथिया
दाँत काटे संग बाँटे...
हो कभी यूँ ही तकना तुझे, यूँ ही देखना
कभी बैठे-बैठे यूँ ही तुझे सोचना
वो पल क़रार के, वो जो थे लम्हे प्यार के
उन्हें मेरे ख़्वाबों से, ख़यालों से ले जा ना
आ ना, आ भी जा ना...
कभी रूठना वो तेरा, किसी बात पर
कभी हँसके ताली देना, मेरे हाथ पर
थोड़े शिकवे कुछ गिले
वो जो थे अपने सिलसिले
टूटे हुए वादे वो
इरादे वो ले जा ना
आ ना, आ भी जा ना...
Music By: अनुराग सैकिया
Lyrics By: शकील आज़मी
Performed By: अरमान मलिक, असीस कौर, आयुष्मान खुराना
आ ना, आ भी जा ना
इन्तेज़ारी है तेरी
ले जा जो रिश्तों की
रेज़गारी है तेरी
वो जो हम रोए साथ थे
भीगे दिन और रात थे
खारे-खारे पानी की
कहानी वो ले जा ना
आ ना, आ भी जा ना...
दाँत काटे संग बाँटे
खट्टे मीठे का मज़ा है
ज़बां पे अब भी ताज़ा साथिया
चाँद देखा था जो हमने
चार आँखों से कभी
कैसे देखूँ उसको तन्हा साथिया
दाँत काटे संग बाँटे...
हो कभी यूँ ही तकना तुझे, यूँ ही देखना
कभी बैठे-बैठे यूँ ही तुझे सोचना
वो पल क़रार के, वो जो थे लम्हे प्यार के
उन्हें मेरे ख़्वाबों से, ख़यालों से ले जा ना
आ ना, आ भी जा ना...
कभी रूठना वो तेरा, किसी बात पर
कभी हँसके ताली देना, मेरे हाथ पर
थोड़े शिकवे कुछ गिले
वो जो थे अपने सिलसिले
टूटे हुए वादे वो
इरादे वो ले जा ना
आ ना, आ भी जा ना...
very nice thanks for sharing
ReplyDelete