मैं हूँ डॉन - Main Hoon Don (Shaan, Don)

Movie/Album: डॉन (2006)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: शान

दुनिया में, लोगों ने
दिल अपने, फिर थामे
आया हूँ, लेकर मैं
फिर कितने, हँगामे

ज़रा देखो कौन आ गया है
ज़माने पे जो छा गया है
जमी जिसपे हैं सब निगाहें
खुली किसकी ख़ातिर है बाहें
ऐसा दिलदार आया है कौन
मुझको पहचान लो मैं हूँ डॉन

मैं ज़िन्दगी की, बाज़ी लगा के
मौत से खेलता हूँ जुआ
ना मुझको ग़म है, ना मुझको परवाह
कौन मेरा दुश्मन हुआ
दुश्मन जो मेरा हो
रहता नहीं दुनिया में
बहुत ही खतरनाक हूँ मैं
हर एक पल में चालाक हूँ मैं
दुनिया फिर जीतने आया कौन
मुझको पहचान लो...

पलकें बिछाए, पास बुलाये
कितनी हसीनाएँ मुझे
लेकिन दो आँखें, आँखों में झाँके
और वो बहकाए मुझे
ये निगाहें, ये बताएँ
राज़ हैं इनमें नशीले
अजब सा नशा छा रहा है
मेरे दिल को बहका रहा है
बहका-बहका हुआ आया कौन
मुझको पहचान लो...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...