Movie/Album: आप का सुरूर (2007)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: समीर
Performed By: हिमेश रेशमिया
अस्सलाम वालेकुम
वालेकुम अस्सलाम
अस्सलाम वालेकुम...
हर इंसान ने कभी न कभी
किसी न किसी से प्यार किया है
मैंने, आप सबने
तो उसी प्यार के नाम ज़िन्दगी कुर्बान
(मोहतरमा)
जब आये सामने नज़रों के तुम (मोहतरमा)
होशो हवास मेरे हो जाए गुम (मोहतरमा)
जब आये सामने नज़रों के तुम
होशो हवास मेरे हो जाए गुम
दुआएँ करूँ, मैं सजदा करूँ
यही मैं कहूँ
अस्सलाम वालेकुम
वालेकुम अस्सलाम...
जब आये सामने नज़रों के...
तेरी कशिश तड़पाती है
दर्द-ए-दिल ये बढ़ाती है
बेताबी के आलम से
ज़हनो जाँ ये तरसाती है
आवारा अरमानों की मंज़िल तुम
दीवाने लम्हों की हो महफ़िल तुम
मेरे जज़्बात में तुम हो रवाँ (मोहतरमा)
तुम पे कुर्बान है दिल का जहां (मोहतरमा)
मेरे जज़्बात में तुम हो रवाँ
तुम पे कुर्बान है दिल का जहां
दुआएँ करूँ, मैं सजदा करूँ...
यादों की तन्हाई में
जज़्बों की गहराई में
अहसासों की सरगर्मी है
तेरे ख़्वाबों की परछाईं में
दर्द-ए-मोहब्ब्बत का है ये जादू
बेताबियाँ हैं मेरी बेकाबू
तुमसे दीवानगी का है नशा (मोहतरमा)
पहले दीदार से मैं हूँ फ़िदा (मोहतरमा)
तुमसे दीवानगी का है नशा
पहले दीदार से मैं हूँ फ़िदा
दुआएं करूँ, मैं सजदा करूँ...
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: समीर
Performed By: हिमेश रेशमिया
अस्सलाम वालेकुम
वालेकुम अस्सलाम
अस्सलाम वालेकुम...
हर इंसान ने कभी न कभी
किसी न किसी से प्यार किया है
मैंने, आप सबने
तो उसी प्यार के नाम ज़िन्दगी कुर्बान
(मोहतरमा)
जब आये सामने नज़रों के तुम (मोहतरमा)
होशो हवास मेरे हो जाए गुम (मोहतरमा)
जब आये सामने नज़रों के तुम
होशो हवास मेरे हो जाए गुम
दुआएँ करूँ, मैं सजदा करूँ
यही मैं कहूँ
अस्सलाम वालेकुम
वालेकुम अस्सलाम...
जब आये सामने नज़रों के...
तेरी कशिश तड़पाती है
दर्द-ए-दिल ये बढ़ाती है
बेताबी के आलम से
ज़हनो जाँ ये तरसाती है
आवारा अरमानों की मंज़िल तुम
दीवाने लम्हों की हो महफ़िल तुम
मेरे जज़्बात में तुम हो रवाँ (मोहतरमा)
तुम पे कुर्बान है दिल का जहां (मोहतरमा)
मेरे जज़्बात में तुम हो रवाँ
तुम पे कुर्बान है दिल का जहां
दुआएँ करूँ, मैं सजदा करूँ...
यादों की तन्हाई में
जज़्बों की गहराई में
अहसासों की सरगर्मी है
तेरे ख़्वाबों की परछाईं में
दर्द-ए-मोहब्ब्बत का है ये जादू
बेताबियाँ हैं मेरी बेकाबू
तुमसे दीवानगी का है नशा (मोहतरमा)
पहले दीदार से मैं हूँ फ़िदा (मोहतरमा)
तुमसे दीवानगी का है नशा
पहले दीदार से मैं हूँ फ़िदा
दुआएं करूँ, मैं सजदा करूँ...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...