Movie/Album: गुड बॉय बैड बॉय (2007)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: समीर
Performed By: ज़ुबीन गर्ग
दर दर दर्द-ए-दिल
दर दर दर्द-ए-जाँ
दर्द -ए-अरमाँ
मिलो जो तुम्हें बतायें
मिलो जो तुम्हें बतायें
मिलो जो तुम्हें बतायें
दर दर दर्द-ए-दिल...
क्या पता कहाँ रुके
दर्द के ये काफिले
कह रहा दीवानापन
हर दुआ में तुम मिले
तुमको देखे बिना वक़्त ढलता नहीं
ख़्वाहिशों पे मेरा ज़ोर चलता नहीं
दर दर दर्द-ए-दिल...
चाहतों की मंज़िलें
प्यार का नशा हो तुम
चाहता हूँ मैं जिसे
वो हसीं सज़ा हो तुम
फ़ासलों का सितम अब सहा जाए ना
एक पल भी जुदा अब रहा जाए ना
दर दर दर्द-ए-दिल...
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: समीर
Performed By: ज़ुबीन गर्ग
दर दर दर्द-ए-दिल
दर दर दर्द-ए-जाँ
दर्द -ए-अरमाँ
मिलो जो तुम्हें बतायें
मिलो जो तुम्हें बतायें
मिलो जो तुम्हें बतायें
दर दर दर्द-ए-दिल...
क्या पता कहाँ रुके
दर्द के ये काफिले
कह रहा दीवानापन
हर दुआ में तुम मिले
तुमको देखे बिना वक़्त ढलता नहीं
ख़्वाहिशों पे मेरा ज़ोर चलता नहीं
दर दर दर्द-ए-दिल...
चाहतों की मंज़िलें
प्यार का नशा हो तुम
चाहता हूँ मैं जिसे
वो हसीं सज़ा हो तुम
फ़ासलों का सितम अब सहा जाए ना
एक पल भी जुदा अब रहा जाए ना
दर दर दर्द-ए-दिल...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...