Movie/Album: कबीर सिंह (2019)
Music By: अखिल सचदेवा
Lyrics By: कुमार
Performed By: तुलसी कुमार, अखिल सचदेवा
मेरी राहें तेरे तक हैं
तुझपे ही तो मेरा हक है
इश्क मेरा तू बेशक है
तुझपे ही तो मेरा हक है
साथ छोड़ूँगा ना, तेरे पीछे आऊँगा
छीन लूँगा या ख़ुदा से मांग लाऊँगा
तेरे नाल तकदीराँ लिखवाऊँगा
मैं तेरा बन जाऊँगा
मैं तेरा बन जाऊँगा
सोंह तेरी मैं कसम यही खाऊँगा
कित्ते वादेया नू उमराँ निभाऊँगा
तुझे हर वारी अपणा बनाऊँगा
मैं तेरा बन जाऊँगा...
लक्खां तों जुदा मैं हुई तेरे ख़ातिर
तू ही मंज़िल, दिल (मैं) तेरा मुसाफ़िर
लक्खां तों जुदा मैं...
रब नू भुला बैठा तेरे कर के
मैं हो गया काफ़िर
तेरे लिए मैं जहां से टकराऊँगा
सब कुछ खोके तुझको ही पाऊँगा
दिल बण के मैं दिल धड़काऊँगा
मैं तेरा बन जाऊँगा...
Music By: अखिल सचदेवा
Lyrics By: कुमार
Performed By: तुलसी कुमार, अखिल सचदेवा
मेरी राहें तेरे तक हैं
तुझपे ही तो मेरा हक है
इश्क मेरा तू बेशक है
तुझपे ही तो मेरा हक है
साथ छोड़ूँगा ना, तेरे पीछे आऊँगा
छीन लूँगा या ख़ुदा से मांग लाऊँगा
तेरे नाल तकदीराँ लिखवाऊँगा
मैं तेरा बन जाऊँगा
मैं तेरा बन जाऊँगा
सोंह तेरी मैं कसम यही खाऊँगा
कित्ते वादेया नू उमराँ निभाऊँगा
तुझे हर वारी अपणा बनाऊँगा
मैं तेरा बन जाऊँगा...
लक्खां तों जुदा मैं हुई तेरे ख़ातिर
तू ही मंज़िल, दिल (मैं) तेरा मुसाफ़िर
लक्खां तों जुदा मैं...
रब नू भुला बैठा तेरे कर के
मैं हो गया काफ़िर
तेरे लिए मैं जहां से टकराऊँगा
सब कुछ खोके तुझको ही पाऊँगा
दिल बण के मैं दिल धड़काऊँगा
मैं तेरा बन जाऊँगा...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...