Movie/Album: मिर्ज़ा ग़ालिब (टी वी सीरियल) (1988)
Music By: जगजीत सिंह
Lyrics By: मिर्ज़ा ग़ालिब
Performed By: जगजीत सिंह
वो फ़िराक़ और वो विसाल कहाँ
वो शब-ओ-रोज़-ओ-माह-ओ-साल कहाँ
थी वो इक शख़्स के तसव्वुर से
अब वो रानाई-ए-ख़याल कहाँ
वो शब-ओ-रोज़...
ऐसा आसाँ नहीं लहू रोना
दिल में ताक़त, जिगर में हाल कहाँ
वो शब-ओ-रोज़...
फ़िक़्र-ए-दुनिया में सर खपाता हूँ
मैं कहाँ और ये वबाल कहाँ
वो शब-ओ-रोज़...
वो फ़िराक़ और वो विसाल...
Music By: जगजीत सिंह
Lyrics By: मिर्ज़ा ग़ालिब
Performed By: जगजीत सिंह
वो फ़िराक़ और वो विसाल कहाँ
वो शब-ओ-रोज़-ओ-माह-ओ-साल कहाँ
थी वो इक शख़्स के तसव्वुर से
अब वो रानाई-ए-ख़याल कहाँ
वो शब-ओ-रोज़...
ऐसा आसाँ नहीं लहू रोना
दिल में ताक़त, जिगर में हाल कहाँ
वो शब-ओ-रोज़...
फ़िक़्र-ए-दुनिया में सर खपाता हूँ
मैं कहाँ और ये वबाल कहाँ
वो शब-ओ-रोज़...
वो फ़िराक़ और वो विसाल...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...