Movie/Album: दिल दिया है (2007)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: समीर
Performed By: हिमेश रेशमिया
मेरा जहां दर्द का
सैलाब तेरे बिना
नहीं लागे लागे लागे लागे
तेरे बिन जिया
नहीं लागे लागे लागे लागे
तेरे बिन जिया
मेरा दिल, मेरी जाँ
अरमाँ, तड़प जाए
जब आए आए आए आए
जब आए आए आए आए
जब आए आए आए आए
यादाँ तेरियाँ
जब आए...
दिल की गहराईयों ने
तेरा ही चेहरा दिखाया
अपनी तन्हाईयों में
सिर्फ तुझको ही पाया
रहगुज़र दिलनशीं सनम
तूने ये क्या कर दिया है
मेरे जिस्म दिल दिमाग पर
कैसा निशाँ ये दिया है
यादाँ तेरियाँ
जब आए...
रात दिन जाने जाना
माँगें तुझे मेरी आहें
हर जगह अब तो हर पल
देखे तुझे ही निगाहें
सीने में है धड़कनें तेरी
जाँ में तू ही बसी है
तेरे लिए आरज़ुएँ मेरी
तेरे लिए ज़िन्दगी है
यादाँ तेरियाँ
जब आए...
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: समीर
Performed By: हिमेश रेशमिया
मेरा जहां दर्द का
सैलाब तेरे बिना
नहीं लागे लागे लागे लागे
तेरे बिन जिया
नहीं लागे लागे लागे लागे
तेरे बिन जिया
मेरा दिल, मेरी जाँ
अरमाँ, तड़प जाए
जब आए आए आए आए
जब आए आए आए आए
जब आए आए आए आए
यादाँ तेरियाँ
जब आए...
दिल की गहराईयों ने
तेरा ही चेहरा दिखाया
अपनी तन्हाईयों में
सिर्फ तुझको ही पाया
रहगुज़र दिलनशीं सनम
तूने ये क्या कर दिया है
मेरे जिस्म दिल दिमाग पर
कैसा निशाँ ये दिया है
यादाँ तेरियाँ
जब आए...
रात दिन जाने जाना
माँगें तुझे मेरी आहें
हर जगह अब तो हर पल
देखे तुझे ही निगाहें
सीने में है धड़कनें तेरी
जाँ में तू ही बसी है
तेरे लिए आरज़ुएँ मेरी
तेरे लिए ज़िन्दगी है
यादाँ तेरियाँ
जब आए...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...