चलो दिलदार चलो - Chalo Dildar Chalo (Vinit Singh, Himani Kapoor, Dil Diya Hai)

Movie/Album: दिल दिया है (2007)
Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: समीर
Performed By: विनीत सिंह, हिमानी कपूर

दिल को चुरा ले तू, अपना बना ले तू
दिल को चुरा ले तू, अपना बना ले तू
अपने खयालों में, मुझको बसा ले तू
मेरी मंज़िल तू, तू तू तू
दिल की बात जहाँ दिल से हो
चलो दिलदार चलो
जहाँ इश्क चाहत हो
चलो दिलदार चलो
जो है आज कल ना हो
चलो दिलदार चलो
चलो दिलदार चलो
दिल की बात जहाँ...

मैंने ना सोचा था, मैंने ना जाना था
ऐसा भी इक मोड़ आएगा
तेरी मोहब्बत में, दुनिया भुला कर के
हर वक़्त दिल तुझको चाहेगा
तेरी ही पनाहों में है मेरा जहां
तेरी आशिकी में डूबे मेरे अरमाँ
सपने सजा ले तू, आशिक बना ले तू
अपने खयालों में...

तेरा तसव्वुर है, तेरी तमन्ना है
ये दिल तुझी से लगाना है
बेताब रह के भी, हर दर्द सह के भी
तेरी मोहब्बत को पाना है
एहसास जन्नत का है तेरे इश्क में
नज़राना चाहत का है तेरे इश्क में
दूरी मिटा ले तू, वादा निभा ले तू
अपने खयालों में...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...