भीगे मन - Bheege Mann (Altamash Faridi, Khandaani Shafakhana)

Movie/Album: खानदानी शफाखाना (2019)
Music By: रोचक कोहली
Lyrics By: गौतम जी शर्मा, गुरप्रीत सैनी
Performed By: अल्तमश फरीदी

देखा है, ख़्वाबों को बिखरते हुए
ग़मों से घर भरते हुए
मैंने देखा है, मंज़िलों से पहले कहीं
ख़्वाहिशों को डरते हुए
लगता है मुझसे ही हो के
गुज़रे हैं सारे गम
कैसे ना भीगे मन
भीगे नैना, कारे दिन
कारी रैना, भीगे मन
भीगे नैना, कारे दिन
कारी रैना
इस कदर हारी हूँ मैं
टूटे दिल छूटे चैना
भीगे मन, भीगे मन, भीगे मन

किसको कहूँ मैं हाल मेरा जब
रूठा है सारा ही जहां
रूठा है सारा ही जहां
तारों से था जिसको सजाया
सूना हुआ वो आसमां
देखा है, ज़िन्दगी में जो रंग थे
सभी को फीका पड़ते हुए
मैंने देखा है, साहिलों से पहले कहीं
लहरों को बिछड़ते हुए
लगता है किस्मतों में
अब तो लिखा है खालीपन
कैसे ना भीगे मन
भीगे नैना, कारे दिन...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...