Movie/Album: साहो (2019)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: मनोज यादव
Performed By: शंकर महादेवन, एलिसा मेंडोंसा, रवि मिश्रा
सपनो की राहों में यूँ
आ तुमसे उलझे हैं हम
अब यूँ ही उलझे रहें
सुलझाये सुलझें ना हम
तू मुझको क्यूँ आ मिली
मैं तुझको क्यूँ आ मिला
क्या मिलना मेरा तेरा
है सदियों का सिलसिला
Baby won’t you tell me
You tell me, you tell me
Baby won’t you tell me so
Baby won’t you tell me
You tell me, you tell me
Baby won’t you tell me so
Baby won't you tell me...
तेरे दिल में धड़कन मेरी
मेरे सीने में दिल तेरा
तेरा सब कुछ अब से हूँ मैं
और तू है हासिल मेरा
तेरी छोटी सी बात मैं
मेरे सारे अल्फाज़ तू
तेरे लब की मैं गुफ्तगू
मेरे मन का हर राज़ तू
Baby won’t you tell me...
तेरी फरियादों में डूबा-डूबा
मैं यादों में हूँ तेरी
खुशबू तेरी, महकी दुआ मेरी
तेरी ही बाहों में रहना
बहना है तेरी हवाओं में
ले चल मुझे ऐ आसमाँ मेरी
हम तो हैं मिले, मिलने के लिए
इश्क की राहें, चलने के लिए
ये जानूँ मैं भी, ये जाने तू भी
क्या जादू है चला रौशन है हर समां
Baby won't you tell me...
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: मनोज यादव
Performed By: शंकर महादेवन, एलिसा मेंडोंसा, रवि मिश्रा
सपनो की राहों में यूँ
आ तुमसे उलझे हैं हम
अब यूँ ही उलझे रहें
सुलझाये सुलझें ना हम
तू मुझको क्यूँ आ मिली
मैं तुझको क्यूँ आ मिला
क्या मिलना मेरा तेरा
है सदियों का सिलसिला
Baby won’t you tell me
You tell me, you tell me
Baby won’t you tell me so
Baby won’t you tell me
You tell me, you tell me
Baby won’t you tell me so
Baby won't you tell me...
तेरे दिल में धड़कन मेरी
मेरे सीने में दिल तेरा
तेरा सब कुछ अब से हूँ मैं
और तू है हासिल मेरा
तेरी छोटी सी बात मैं
मेरे सारे अल्फाज़ तू
तेरे लब की मैं गुफ्तगू
मेरे मन का हर राज़ तू
Baby won’t you tell me...
तेरी फरियादों में डूबा-डूबा
मैं यादों में हूँ तेरी
खुशबू तेरी, महकी दुआ मेरी
तेरी ही बाहों में रहना
बहना है तेरी हवाओं में
ले चल मुझे ऐ आसमाँ मेरी
हम तो हैं मिले, मिलने के लिए
इश्क की राहें, चलने के लिए
ये जानूँ मैं भी, ये जाने तू भी
क्या जादू है चला रौशन है हर समां
Baby won't you tell me...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...