Movie/Album: हमें तुमसे प्यार कितना (2019)
Music By: टोनी कक्कड़
Lyrics By: साजन अग्रवाल
Performed By: टोनी कक्कड़, नेहा कक्कड़
ये क्या हुआ, ये क्यूँ हुआ
जो भी हुआ, अच्छा हुआ
हमने रेत पे यूँ ही फेरी थी उँगलियाँ
क्या करूँ इत्तेफाक से तेरा नाम बन गया
हमने रेत पे...
तू मेरा पहला-पहला प्यार बन गया
हमने रेत पे...
लब पे रुकी जो, तू वो बात है
दिल भी भिगा दे, तू वो बरसात है
नशा जिसका, नहीं उतरे
तू मेरे लिए वो जाम बन गया
आफताब माहताब सा अब लगने लगा तू
तू ही सुबह मेरी और शाम बन गया
हमने रेत पे...
मोहब्बत से ज़्यादा, मोहब्बत है सनम
दूर कभी जा के, नहीं करना सितम
तू ही दुआ, तू ही दवा
तेरी बंदगी में दिल गुलाम बन गया
हमने तो यूँ ही गुनगुनाया था तुझे
तू तो शायराना कलाम बन गया
हमने रेत पे...
Music By: टोनी कक्कड़
Lyrics By: साजन अग्रवाल
Performed By: टोनी कक्कड़, नेहा कक्कड़
ये क्या हुआ, ये क्यूँ हुआ
जो भी हुआ, अच्छा हुआ
हमने रेत पे यूँ ही फेरी थी उँगलियाँ
क्या करूँ इत्तेफाक से तेरा नाम बन गया
हमने रेत पे...
तू मेरा पहला-पहला प्यार बन गया
हमने रेत पे...
लब पे रुकी जो, तू वो बात है
दिल भी भिगा दे, तू वो बरसात है
नशा जिसका, नहीं उतरे
तू मेरे लिए वो जाम बन गया
आफताब माहताब सा अब लगने लगा तू
तू ही सुबह मेरी और शाम बन गया
हमने रेत पे...
मोहब्बत से ज़्यादा, मोहब्बत है सनम
दूर कभी जा के, नहीं करना सितम
तू ही दुआ, तू ही दवा
तेरी बंदगी में दिल गुलाम बन गया
हमने तो यूँ ही गुनगुनाया था तुझे
तू तो शायराना कलाम बन गया
हमने रेत पे...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...