Movie/Album: ग़ैर-फ़िल्मी, मिर्ज़ा ग़ालिब (टी वी सीरियल) (1988)
Music By: जगजीत सिंह
Lyrics By: ज़ौक़
Performed By: कुन्दनलाल साईगल, भूपिंदर सिंह
लाई हयात आए क़ज़ा, ले चली चले
अपनी ख़ुशी न आए, न अपनी ख़ुशी चले
बेहतर तो है यही के ना, दुनिया से दिल लगे
पर क्या करें जो काम ना, बे-दिल-लगी चले
दुनिया ने किसका राह-ए-फना में दिया है साथ
तुम भी चले चलो यूँ ही, जब तक चली चले
जाते हवा-ए-शौक़ में है, इस चमन से 'ज़ौक़'
अपनी बला से बाद-ए-सबा अब कभी चले
लायी हयात आये...
Music By: जगजीत सिंह
Lyrics By: ज़ौक़
Performed By: कुन्दनलाल साईगल, भूपिंदर सिंह
लाई हयात आए क़ज़ा, ले चली चले
अपनी ख़ुशी न आए, न अपनी ख़ुशी चले
बेहतर तो है यही के ना, दुनिया से दिल लगे
पर क्या करें जो काम ना, बे-दिल-लगी चले
दुनिया ने किसका राह-ए-फना में दिया है साथ
तुम भी चले चलो यूँ ही, जब तक चली चले
जाते हवा-ए-शौक़ में है, इस चमन से 'ज़ौक़'
अपनी बला से बाद-ए-सबा अब कभी चले
लायी हयात आये...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...