मैं दीवाना तेरा - Main Deewana Tera (Guru Randhawa, Nikhita Gandhi, Arjun Patiala)

Movie/Album: अर्जुन पटियाला (2019)
Music By: गुरु रंधावा, सचिन-जिगर
Lyrics By: गुरु रंधावा
Performed By: गुरु रंधावा, निकिता गाँधी

गोरे-गोरे मुखड़े पे काला काला तिल
तेरियाँ अदावाँ मेरा लुट लेया दिल
दिल है मेरा बड़ी मुश्किल में
आके बेबी मैनू कल्ली कित्ते मिल
गोरे गोरे मुखड़े पे...

ओ मेरी प्रीतो, ओ सुण जी तो
ओ मेरी प्रीतो, सुण जी तो
ये हाल जो है मेरा हाल ऐसा है क्यूँ
क्यूँ

क्यूँकि मैं दीवाना तेरा
मैं दीवाना तेरा
मैं दीवाना तेरा
ओ ओ ओ
आशिक पुराना तेरा
मैं दीवाना तेरा मैं
मैं दीवाना तेरा...

जाने जाना मेरी जानेमन
बॉडी तेरी लगे लाइक डायमंड
वन इन अ मिलियन बेबी गर्ल
देखूँ तुझे तो मेरा निकले है दम
जाने जाना मेरी जानेमन...
ओ मेरी प्रीतो...

जो तू कहे तो मैं तेरे लिए
मून को अपना फ्रेंड बना लूँ
अगर करे दिल तेरा
उसको अपने पास बुला लूँ
अखां अखां दे विच कर गई गल
सब तों सोहणी मेरी बेबी गर्ल
देख के मेनू मचदी ए हलचल
चल तू चल मेरे नाल तू चल
क्यूँ?

क्यूँकि तू दीवाना मेरा
तू दीवाना मेरा
तू दीवाना मेरा
ओ ओ ओ
आशिक पुराना मेरा
तू दीवाना मेरा तू
क्यूँकि तू दीवाना मेरा...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...