साइको सैयाँ - Psycho Saiyaan (Tanishk, Dhvani, Sachet, Saaho)

Movie/Album: साहो (2019)
Music By: तनिष्क बागची
Lyrics By: तनिष्क बागची
Performed By: तनिष्क बागची, ध्वनि भानुशाली, सचेत टंडन

तेरा मैं, तेरा मैं
तेरा मैं डबी डबी डम्मा
तेरा मैं, तेरा मैं
तेरा मैं डबी डबी डम्मा

पहली तो नीली अखियाँ लड़ाई गयी
रातों की मेरी नींदें उड़ाई गयी
नशे में तेरे मुझको डुबाई गयी
ऐसे मुझे घूरे तू कायको कायको
के झूठे वादे कर के बलाई गयी
ना जाने कितनों को रुलाई गयी
ओ ठुमके से दिल को चुराई गयी
आजा तुझे ले के चलूँ जाइको जाइको

ओ सैयाँ सैयाँ वे
ओ स स सैयाँ वे
तो छोड़ कलइयाँ मोड़ के बइयाँ
जल्दी से साइड हो साइड हो
आया मोरा सैयाँ साइको
आया मोरा सैयाँ साइको
तेरा मैं, तेरा मैं...

मैं लड़की सीधी-साधी सी
बोतल पी ली है आधी सी
मैं लड़की सीधी-साधी सी
बोतल पी ली है आधी सी
हाँ तेरी ये जो ग्रैविटी
मुझे खींचे तेरी और

ओ सैयाँ सैयाँ रे
मैं तेरा सिपहिया रे
जो पकड़ूँ कलैया
छोड़ न ले के आजा
तेरे भाई को, भाई को
आया मोरा सैयाँ साइको...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...