रुला दिया - Rula Diya (Ankit Tiwari, Dhvani Bhanushali, Batla House)

Movie/Album: बाटला हाउस (2019)
Music By: अंकित तिवारी
Lyrics By: प्रिंस दुबे
Performed By: अंकित तिवारी, ध्वनि भानुशाली

दर्द वो काफी ना था
जो दर्द देने आये हो
साँसें ही बची हैं मुझमें
क्या जान लेने आये हो

किस्मत ने क्यूँ हमको मिला दिया
हमको रुला दिया, हमको रुला दिया
फिर से आज यारा, ये दिल दुखा दिया
हमको रुला दिया, हमको रुला दिया
फिर से आज यारा, ये दिल दुखा दिया

हाँ, तू जुदा हो के, जाने क्यूँ मिला है
सब ले गया मुझमें, बाकी क्या रहा है
ऐसे हालात हैं के, कुछ कर नहीं सकते
बिन तेरे जीना भी क्या, मर भी नहीं सकते
ऐ इश्क तूने, क्या से क्या किया
हमको रुला दिया, हमको रुला दिया
फिर से आज यारा...

तुम चले जाओ ना, मुझे छोड़ के फिर से
बात मानो मेरी, प्यार जो करते हमसे
हाय बिन तेरे वैसे भी, ज़िंदा कहाँ होते हैं
फिरते हैं पागल जैसे, रात दिन रोते हैं
चाहत में तेरी खुद को भुला दिया
हमको रुला दिया...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...