अब तो फॉरएवर - Ab Toh Forever (K.K., Shreya Ghoshal, Vishal Dadlani, Ta Ra Rum Pum)

Movie/Album: ता रा रम पम (2007)
Music By: विशाल-शेखर
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: के.के., श्रेया घोषाल, विशाल ददलानी

चिका चिका चिका चिका
दैट्स माय चिका गर्ल
एंट नोबडी गेट मी गोइंग बेटर
दैन माय चिका गर्ल

तुम ही तुम हो जो राहों में
तुम ही तुम हो निगाहों में
किसी दिन तो मेरे दिल को
तो खोना ही था
तुम्हें देखा, तुम्हें चाहा
तुम्हें ढूँढा, तुम्हें पाया
तुम्हें पा के हुआ है जो
वो होना ही था
चलो अब जो भी हो
तुम हाँ या ना कहो
मेरे दिल में तुम ही तुम हो
अब तो फॉरएवर एंड एवर
ब्रिंग इट ऑन, ब्रिंग इट ऑन
ब्रिंग इट ऑन जाना, अब तो फॉरएवर
ब्रिंग इट ऑन, ब्रिंग इट ऑन
ब्रिंग इट ऑन, अब फॉरएवर सनम

कभी कोशिश भी मत करना मुझे पाने की
मुझे ना पा सकोगे तुम
बना के सूरत घूमोगे तुम दीवाने की
कहीं के ना रहोगे तुम
चलो अब जो भी हो...

चिका चिका चिका चिका...

बहुत हैं चाहने वाले मेरे दुनिया में
तुम्हें देखूँ तो क्यूँ देखूँ
ज़मीं और आसमाँ में फासले जितने हैं
समझ लो दूर उतनी हूँ
चलो अब जो भी हो...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...