मेरे यार - Mere Yaar (Anand Raj Anand, Sunidhi Chauhan, Shootout At Lokhandwala)

Movie/Album: शूटआउट ऐट लोखंडवाला (2007)
Music By: आनंद राज आनंद
Lyrics By: देव कोहली
Performed By: आनंद राज आनंद, सुनिधि चौहान

सुण ओ मेरे रांझेया
ये प्रीत बड़ी दुखदायी
इसमें खर्चा जान का
और ग़म की मिले कमाई

दिल के तार, बज-बज के यार
कहते हैं प्यार, मुझे तुझसे प्यार
दिल के तार, बज-बज के यार
कहते हैं यार आजा

हो मेरे यार मिला है संग तेरा
मैं शुक्र करां हरदम तेरा

हो मेरे यार मिला है संग तेरा
मैं शुक्र करां हरदम तेरा
कोई होर नहीं हुण कम मेरा
कोई होर नहीं हुण कम मेरा
मैं तेरी धुन में
मैं तेरी धुन में खो गया
तेरे इश्क में राँझा हो गया
मैं तेरी धुन में खो गया
तेरे इश्क में राँझा हो गया
हो मेरे यार मिला है संग तेरा...

जीना है मुझे जीने के लिए
मेरी जान मैं तुझपे मरता हूँ
हाय सदके सोह्वेया
जीना है मुझे जीने के लिए
मेरी जान मैं तुझपे मरता हूँ
इस तेरे किताबी चेहरे को
गीता की तरह मैं पढ़ता हूँ
ये इश्क़ तेरा, ये इश्क़ मेरा
ये इश्क़ तेरा, ये इश्क़ मेरा
लगता है साँझा हो गया
दिल तेरी धुन में
मैं तेरी धुन में खो गया...

सुन जानेमन, सुन जानेमन
अब दिल ये कहीं नहीं लगता है
सुन जानेमन, सुन जानेमन
अब दिल ये कहीं नहीं लगता है
दीदार तेरा जब करता हूँ
थोड़ा सा सुकूँ तब मिलता है
मैं डोर-डोर चाहत की डोर
मैं डोर-डोर चाहत की डोर
तू प्रीत का माँझा हो गया
मैं तेरी धुन में...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...