दिल उड़ा पतंगा - Dil Uda Patanga (Sachet Tandon, Parampara Thakur, Pal Pal Dil Ke Paas)

Movie/Album: पल पल दिल के पास (2019)
Music By: सचेत-परंपरा
Lyrics By: सिद्धार्थ-गरिमा
Performed By: सचेत टंडन, परंपरा ठाकुर

देखे बारिशों में आज क्या है
बागी धड़कनें हैं राज़ क्या है
मीठा क्यूँ चंदा
दिल उड़ा पतंगा
दिल उड़ा पतंगा
दिल उड़ा पतंगा

कैसी ख़्वाहिशें हैं क्या ख़ला है
नींदे रात से क्यूँ लापता है
तारे आसमां से क्यूँ खफ़ा है
लम्हा वक्त का बेस्वाद सा है
सब क्यूँ बेरंगा
ना किसी का संगा
ना किसी का संगा
मैं क्यूँ बेरंगा
दिल उड़ा पतंगा...

ऐसी खामोशी का राज़ क्या है
चुभती सर्द सी है क्यूँ हवा ये
ढूंढे बेवजह मन क्यूँ वजह ये
बांधे हसरतों के क्यूँ ये धागे
धागा सतरंगा
ना किसी का संगा...

इस शहर दी सहर
सोहणी लगदी हाए
ख्यालां'च रात सारी लंगदी ओ
हुण मुखड़े ते रौनक
जेहि रेह्न्दी हाए
पुछण सखियाँ कुछ
मैं कुछ कहन्दी
यारी लाई
वे मैं ता पहली वारी
ओहनू सोचां
घंटे विच दस-दस वारी
पुच्छे जे कोई हाल मेरा
मैं कहन्दी सोहणा यार मेरा
कित्थे वे सोहणा यार मेरा
यादां विच रंगा
दिल उड़ा पतंगा...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...