रूह का रिश्ता - Rooh Ka Rishta (Yasser Desai, Arko, Ghost)

Movie/Album: घोस्ट (2019)
Music By: सोनल प्रधान
Lyrics By: सोनल प्रधान
Performed By: यासेर देसाई, आर्को प्रावो मुखर्जी

अनकही हैं जो बातें
कहनी है तुमसे ही
क्यूँ ये नज़रें मेरी
ठहरी हैं तुमपे ही
रूह का रिश्ता ये जुड़ गया
जहाँ तू मुड़ा मैं भी मुड़ गया
रास्ता भी तू है, मंज़िल भी तू ही
हाँ तेरी ही ज़रूरत है मुझे
ये कैसे समझाऊँ मैं तुझे
माँगता हूँ तुझे या तुझसे ही
रूह का रिश्ता ये...

बेचैनियाँ अब बढ़ने लगी हैं
सब्र रहा ना बेसब्री है
आँच थोड़ी साँसों को दे दे
मुश्किल में ये जान मेरी है
बहता हूँ तुझमें मैं भी
ना छुपा खुद से ही
महकूँ खुशबू से जिसकी
बन वो कस्तूरी
रूह का रिश्ता ये...

जब से मिला हूँ तुझ से
बस ना रहा है खुद पे
बोलती आँखों ने जादू कर दिया
बख़्श दे मुझे ख़ुदारा
मैंने जब उसे पुकारा
हो गयी ख़ता तेरा नाम ले लिया
साथ हो जो उम्र भर
वो खुशी बन मेरी
हर कमी मंज़ूर है
बिन तेरे जीना नहीं
रूह का रिश्ता ये...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...