ट्विंकल ट्विंकल - Twinkle Twinkle (Tochi Raina, Ujda Chaman)

Movie/Album: उजड़ा चमन (2019)
Music By: गौरव-रोशिन
Lyrics By: देवशी खंडूरी
Performed By: तोची रैना

लट्टू लट्टू, ये दिल हुआ लट्टू लट्टू
देखा तुझको, तो दिल हुआ सट्टू सट्टू

गोरी चटकारी ए
जा चाँद से उतारी ए
गोरी चटकारी ए, चाँद से उतारी है
जिया ललचाये कट्टो
ट्विंकल ट्विंकल अंख दा तारा
टिम टिम टिम टिम करदा ए
ट्विंकल ट्विंकल अंख दा तारा
टिम टिम टिम टिम टिम टिम टिम ओये
ट्विंकल ट्विंकल अंख दा तारा...

ओ हिरनिया मेरी सजनिया
तेरे नैन मुझे भावे भावे भावे
ओ तितलिया मेरी मचलिया
नालो दिल तेरे लागे लागे लागे
तेरी मेरी बीबा आज गल बण गई
तैनू पा के लगे किस्मत खुल गई
गोरी चटकारी ए...

बट्टू बट्टू, नज़र का मैं बट्टू बट्टू
मैं तेरा काला टीका, नज़र का लागे स्वीटू
इश्क की ख़ुमारी है, लव स्टोरी जारी है
इश्क की ख़ुमारी है, लव स्टोरी जारी है
दिल धड्काए कट्टो
ट्विंकल ट्विंकल अंख दा तारा...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...