ऐसा क्यों होता है - Aisa Kyon Hota Hai (Sunidhi Chauhan, K.K., Kuchh To Hai)

Movie/Album: कुछ तो है (2003)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: समीर
Performed By: सुनिधि चौहान, के.के.

ऐसा क्यों होता है, ऐसा क्यों होता है
नींद उड़ती है, चैन खोता है
जान जाती है, प्यार होता है
जब तुमपे गुज़रेगी, तब तुम ये जानोगे
कहना मेरा यारों, तब तुम ये मानोगे
नींद उड़ती है...

क्या नज़ारे हैं, ये हमारे हैं, मस्तियों के दिन
पल जो आयेंगे, बीत जायेंगे, उँगलियों पे गिन
पढ़-लिख के सोचो करना भी क्या है
फिरते रहेंगे बेकार हम
छोड़ो ना छोड़ो, जाने दो यारों
लड़की नहीं ये, बिजली से कम
ऐसा क्यों होता है...

क्या हसीन है, क्या जवान है, क्या कमाल है
बोलो बोलो ना, इसके बारे में, क्या ख्याल है
हर एक हसीना मरती है मुझपे
करती है मुझपे दिल वो फ़िदा
इतनी मोहब्बत, इतनी शरारत
सबसे जुदा है, उफ़ ये अदा
ऐसा क्यों होता है...

चोरी चुपके से दिल जो मिलते हैं
दिल पे चाहत के रंग खिलते हैं
तन्हा अकेले ख़ामोश रहते हैं
होंठों की बातें आँखों से कहते हैं
ऐसा क्यों होता है...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...