हैया हो - Haiya Ho (Tulsi Kumar, Jubin Nautiyal, Marjaavaan)

Movie/Album: मरजावाँ (2019)
Music By: तनिष्क बागची
Lyrics By: तनिष्क बागची
Performed By: तुलसी कुमार, जुबीन नौटियाल

चाहे मेरी जान तू ले ले
चाहे ईमान तू ले ले
चाहे मेरी जान तू ले ले
चाहे ईमान तू ले ले
प्यार इक बार तो दे दे
हैया हो हैया
चाहे मेरी जान तू ले ले...

मिल जाए दुनिया ये परवाह नहीं है
एक बस मुझको है तेरी कमी
हो के भी तू मेरे पास नहीं है
जैसे फ़लक तू मैं तेरी ज़मीं
मेरी हर शाम तू ले ले
कोई भी दाम तू ले ले
प्यार इक बार तो दे दे
हैया हो हैया

आई गॉट वन मोर

तू मेरी बाहों में
तू ही निगाहों में
तुझसे जुड़ी है ये मेरी बंदगी
तू इस तरह से हाँ ज़िंदा है मुझमें
तू जी रही है मेरी ज़िन्दगी
मेरी हर शाम तू ले ले
कोई भी दाम तू ले ले...

हेयर वी गो
ओ हैया, ओ हैया...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...