Movie/Album: मरजावाँ (2019)
Music By: तनिष्क बागची
Lyrics By: मनोज मुंतशिर
Performed By: पलक मुछाल, तनिष्क बागची
कलयुग हाहाकार मचाये
जाऊँ तो मैं कहाँ जाऊँ
हाँ कलयुग हाहाकार मचाये
जाऊँ तो मैं कहाँ जाऊँ
घर-घर रावण राज रचाए
इतने राम कहाँ से लाऊँ
तार कस ले तू धनुष के
आजा पुकारे ये जग तेरा नाम
जय राम, जय राम, जय सिया राम
रघुपति राघव राजा राम
जय राम, जय राम, जय सिया राम
रघुपति राघव राजा राम
सर बुराई के दस हैं
शस्त्र सारे बेबस हैं
जिसपे ज़िम्मेदारी है
तू ही वो अवतारी है
ये घड़ी ये पल है तेरा
तेरे सच में बल है
तेरा ही रघुनन्दन तुझे प्रणाम
तार कस ले तू धनुष के...
वीर है तू वीरों का
डर तुझे क्या तीरों का
शूल बनके गड़ जा रे
देर ना कर लड़ जा रे
घोर अंधेरों ने है घेरा
सूर्यवंशी कर सवेरा
धर्म का ध्वज आ के तू थाम
तार कस ले तू धनुष के...
Music By: तनिष्क बागची
Lyrics By: मनोज मुंतशिर
Performed By: पलक मुछाल, तनिष्क बागची
कलयुग हाहाकार मचाये
जाऊँ तो मैं कहाँ जाऊँ
हाँ कलयुग हाहाकार मचाये
जाऊँ तो मैं कहाँ जाऊँ
घर-घर रावण राज रचाए
इतने राम कहाँ से लाऊँ
तार कस ले तू धनुष के
आजा पुकारे ये जग तेरा नाम
जय राम, जय राम, जय सिया राम
रघुपति राघव राजा राम
जय राम, जय राम, जय सिया राम
रघुपति राघव राजा राम
सर बुराई के दस हैं
शस्त्र सारे बेबस हैं
जिसपे ज़िम्मेदारी है
तू ही वो अवतारी है
ये घड़ी ये पल है तेरा
तेरे सच में बल है
तेरा ही रघुनन्दन तुझे प्रणाम
तार कस ले तू धनुष के...
वीर है तू वीरों का
डर तुझे क्या तीरों का
शूल बनके गड़ जा रे
देर ना कर लड़ जा रे
घोर अंधेरों ने है घेरा
सूर्यवंशी कर सवेरा
धर्म का ध्वज आ के तू थाम
तार कस ले तू धनुष के...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...