तन्हा मेरा प्यार - Tanha Mera Pyaar (Mohit Chauhan, Bypass Road)

Movie/Album: बाईपास रोड (2019)
Music By: रोहन-रोहन
Lyrics By: रोहन गोखले
Performed By: मोहित चौहान

ख़ामोशी से भरी है ये हवा
बातें कुछ हैं अधूरी सी यहाँ
अब क्या, अब क्या

दिल में थी जो तेरे लिए एक जगह
लफ़्ज़ों में कभी कह ही ना सका
अब क्या, अब क्या

बातें वही हैं मुलाकातें वही हैं
बस तू ही नहीं है मेरे पास
तन्हा मेरा प्यार, करे इंतज़ार
तू, तू है कहाँ
तन्हा मेरा प्यार, करे इंतज़ार
तू, तू है कहाँ
तू है कहाँ

बातें करता हूँ, तेरे संग मैं
ये मान के तू अभी है यहाँ
प्यार करता हूँ, अब भी तुझे
ये जान के तू नहीं है यहाँ
जान से ज़्यादा भी चाहा है तुझको
अब जान भी जाये तो क्या
पर ज़िंदा रहूँगा बस तेरे लिए ही
करता रहूँगा इंतज़ार
तन्हा मेरा प्यार...

बेहोशी में भी साँसों को पता
तेरे लिए ही ये दिल धड़क रहा
इनका, करूँ मैं क्या
दूर हो के भी ना होगी तू जुदा
तू जुदा, तू जुदा
दूर हो के भी ना होगी तू जुदा
रिश्ता तुझसे है ऐसा जो जुड़ा
तू जहाँ, मैं हूँ वहाँ
खुशी वहीं है जहाँ तेरी हँसी है
पर तू ही नहीं है मेरे पास
तन्हा मेरा प्यार...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...