एम बोले तो - M Bole to (Vinod Rathod, Sanjay Dutt, Priya Mayekar, Munna Bhai MBBS)

Movie/Album: मुन्ना भाई MBBS (2003)
Music By: अनु मलिक
Lyrics By: राहत इन्दौरी
Performed By: विनोद राठोड़, संजय दत्त, प्रिया मयेकर

हेलो
नानावटी हॉस्पिटल आ रेला हूँ
लीलावती हॉस्पिटल जा रेला हूँ
जे.जे. हॉस्पिटल आ रेला हूँ मेरे बाप
अरे किधर किधर, अरे ब्रीच कैंडी
होल्ड मैन होल्ड, आई ऐम बिज़ी हाँ

एम बोले तो मास्टर में मास्टर
बी बोले तो बिंदास डॉक्टर
बी बोले तो बेमिसाल एक्टर
एस बोले तो बोले तो शाणा करैक्टर
मैं टेढ़े को सीधा चला दूँ
सीधे से टेढ़ा बना दूँ
रोते को झट से हँसा दूँ
हँसते को फट से रुला दूँ
हे स्टाइल, मेरा स्माइल
स्टाइल मेरा स्माइल
ना कर दे दिल तेरा क्रैक क्रैक क्रैक
उह, व्हाट्स यौर नेम
अईया तुझा नाम काय रे
माइती नाम काय
मुन्ना भाई एमबीबीएस...

एम बोले तो...

हे मेरी डिग्री ए-वन, धांसू बड़ी
ये क्या बोला
मेरी दुल्हन बनेगी, सोहणी कुड़ी
अरे मस्त बोला रे
हर तरफ लव का माहौल होगा
दिल के धड़कन पे कंट्रोल होगा
देख कर हमको दुनिया जलेगी
पर अपनी लाइफ मज़े में चलेगी
हे सपना, ये अपना
सपना ना होगा ये ब्रेक ब्रेक ब्रेक
आरा रा रा थारो नाम शू छे
ऐ उन पेड इंदा
मुन्ना भाई अरे एमबीबीएस
एम बोले तो...

अरे ये हटा रे सब सावन की घटा
चल अपना चला, चल अपना चल बे

दिन में दस बीस बाईपास, नो टेंशन
अरे मस्का है बाप मस्का
भूल जाऊँगा भूख प्यास, नो टेंशन
अरे बोला ना फिकर नॉट
होगी डॉलर में अपनी कमाइयाँ
रंग लायेंगी महँगी दवाइयाँ
खुद भी नाचूँगा, सब को नचाऊँगा
मैं मरीजों को डिस्को कराऊँगा
नए राग में, किसी बाग़ में
नाचे झूमें गायेगा हम
किसी बार से, नयी कार से
बियर पी कर आयेगा हम
हाय कुड़ियाँ, फुलझड़ियाँ
दिल अपना वेलकम टू चेक चेक चेक
तोमार नाम की
दस्सो ना तुआडा नाम तो दस्सो
आमार नाम? साड्डा नाम
मुन्ना भाई एमबीबीएस...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...