Music By: ऋषि रिच, शुभम शिरूले, यश नार्वेकर
Lyrics By: यश नार्वेकर, श्लोक लाल
Performed By: शाश्वत सिंह
अंख तेरे नाळ लड़ गयी
मेरे दिल दी बीट है बढ़ गयी
क्यूँ दूर-दूर तू जावे
मेरे नाल तू नचले आजा वे
याई रे, याई रे
ज़ोर लगा के नाची रे
जदों मूव तू करदी
लगदी मोरनी वर्गी
क्यूँ दूर-दूर तू जावे
मेरे नाल तू नच ले आजा वे
चल मेरे संग संग
ले ले दुनिया के रंग
हो जा रंगीला रे
रंग रंग रंगीला रे
हो जा रंगीला रे
रंग रंग रंगीला रे
ज़ोर लगा के नाची रे
छोड़ के सब कुछ आ जाऊँ
जे कह दे तू एक वारी
नखरे वखरे छड के आजा
नचले बारी बारी
भूल जा दुनियादारी
कर ले पक्की यारी
नच के तेरे नाल बिताना
दिन महीने साल
तो आजा नच ले मेरे यार
कर के आँखें चार
हो जा रंगीला रे...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...