इश्क दा बैंड - Ishq Da Band (Mika, Shilpa, Harjot, Jai Mummy Di)

Movie/Album: जय मम्मी दी (2020)
Music By: गौरव चटर्जी
Lyrics By: गिन्नी दीवान
Performed By: मीका सिंह, हरजोत के ढिल्लन, शिल्पा सरोच

हाँ था मुंडा मैं भी बोल्ड
किस्मत ही भेड़ी थी
इस लव के चक्कर में
लाइफ ट्रैजिक हो गयी
दिल पे जैसे कोई सुनामी आ गयी
थिरकते शहर में
एक चुप्पी छा गयी

गले में फंदा पेह गया
इश्क दा बैंड बज गया
गले में फंदा पेह गया
इश्क दा बैंड बज गया
हो यारा पंगा पेह गया
इश्क दा बैंड बज गया
गले में फंदा पेह गया
इश्क दा बैंड बज गया, ओये

हो दिल से ख्वाहिश की विदाई हो गयी
तेरी मेरी जिंद जान परायी हो गयी

बना के शो पीस
मेरी सगाई हो गयी
हो जय जय मम्मी
तू क्यूँ कसाई हो गयी
गले में फंदा पेह गया...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...