माना दिल - Maana Dil (B Praak, Good Newwz)

Movie/Album: गुड न्यूज़ (2019)
Music By: तनिष्क बागची
Lyrics By: रश्मि विराग
Performed By: बी प्राक

रूठे रूठे से सवेरे
जागे जागे हैं अंधेरे
लहरों को किनारे मिल जायेंगे सारे
पास हैं जो लगता है दूर
के माना दिल दा ही मेरा है कसूर
ऐसे कोई वी ना होवे मजबूर
माना दिल दा ही मेरा है कसूर
ऐसे कोई वी ना होवे मजबूर

खोया है जो वो मिल जायेगा
टूटा है जो वो जुड़ जायेगा
तेरा मेरा ये सफ़र
जाने ले आया किधर
ख्वाब देखे थे जो हो गए हैं चूर
के माना दिल दा ही मेरा...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...