सब कुशल मंगल टाइटल - Sab Kushal Mangal Title Track (Akshay Dhawan, Bappi Lahiri, Harshit Saxena, Usha Uthup)

Movie/Album: सब कुशल मंगल (2020)
Music By: हर्षित सक्सेना
Lyrics By: अक्षय धवन, समीर
Performed By: अक्षय धवन, बप्पी लाहिड़ी, हर्षित सक्सेना, ऊषा उत्थुप

मंगल मंगल मंगल
मंगल मंगल मंगल
मंगल मंगल मंगल
मंगल मंगल मंगल
सब कुशल मंगल

दुनिया है गज़ब तमाशा, हा हा
दे जाए सब को ये झाँसा हा हा हा
दुनिया है गज़ब तमाशा
दे जाए सब को ये झाँसा
कहीं चल रहा है लव का ट्राएंगल
सबका अपना-अपना ऐंगल
यहाँ वहाँ रिश्तों का जंगल
मचा है दंगल
फिर भी
सब कुशल मंगल
सब कुशल मंगल...

लाइफ़ ऑफ अ पर्सन इज़ फ़ुल ऑफ लोचा
लाइफ़ ऑफ अ पर्सन इज़ मेडिकल या आई टी
लाइफ़ ऑफ अ पर्सन इज़ मंदिर का घंटा
जिसे ताने मार मार बजाएगी सोसायटी
काट रहे ज़िंदगी, कौन यहाँ जी रहा
बॉस रोज़ सिर पे बैठा ख़ून तेरा पी रहा
बैठा इंतज़ार करे प्यार की तू आस में
प्यार लेकिन तेरा किसी और के है पास में
सब के हैं अफ़ेयर चाहे आंटी हो या अंकल
नेता लोग सीट पीछे लड़ते रॉयल रम्बल
चार सोने वाले पर एक ही है कम्बल
फिर भी ज़िंदगी में सब कुछ
कुशल मंगल (मंगल, मंगल मंगल, मंगल)

ब्यूटी लगे क्यूटी, क्यूटी लाखों को लूटी
चेहरे के पीछे है, एक चेहरा नया छुपा
इंगल करे टिंगल, सब गाए डर्टी जिंगल
ज़रा बच के, हाँ बच के
दुनिया है बहुत ख़राब
सब उलट फेर, सब गोलमाल
सारे बेसुरे, ना सुर ना ताल
आपा धापी भागम भागी
धूप का मौसम लगे है फ़ॉगी
चारों तरफ़ है सब कुछ फ़म्बल
हो रहा है जम्बल
फिर भी
सब कुशल मंगल...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...