सौ गलतियाँ - Sau Galtiyan (Yasser Desai, Khushboo Grewal, Shimla Mirch)

Movie/Album: शिमला मिर्च (2020)
Music By: मीत ब्रोस
Lyrics By: कुमार
Performed By: यासेर देसाई, खुश्बू ग्रेवाल

ओ इश्के दे चरखे नू
दिल उत्ते रखेया
नाम तेरा नाम मेरी
रूह ने कतेया

दिल हुआ मलंग है
बस तेरे ही संग है

कुछ भी नहीं है बेवजह
तुझको नहीं है ये पता
तुझे पाने को दिल ने की
सौ ग़लतियाँ
तुझे पाने को दिल ने की
सौ ग़लतियाँ, हाय
सौ ग़लतियाँ, सौ ग़लतियाँ
सौ गलतियां, सौ ग़लतियाँ

पलकों पे है, सुबह मिले
कुछ नींद के टुकड़े
फ़ासलों की, खिड़कियों से
चैन देखे छुप-छुप के
पलकों पे है...

तेरे ही तो, लफ्ज़ हैं जो
अब धड़कते हैं होठों पे
ख्वाहिशों के, आईने में
अक्स तेरे हैं दिखते
तुझे पाने को दिल ने...

ओह, आईव लुक्ड अराउंड बेबी
बट नेवर फाउंड बेबी
यू आर द ओनली वन
हू मेक्स माई वर्ल्ड गो राउंड बेबी
मेरी इन सुबह में
और मेरी रातों में
ओह आई कैन फील दैट
यौर लव इस आल अराउंड बेबी

चल पड़े हैं, पाँव मेरे
एक तेरे ही रस्ते
तेरी ही तो, राहें देखें
साँस मेरी रुक-रुक के
चल पड़े हैं...

कह रही हैं, ये लकीरें
हाथ रख दूँ इन हाथों पे
छोड़ दूँ मैं, इस जहां को
बस तेरे ही हाँ करते
तुझे पाने को दिल ने...

ओ इश्के दे चरखे नू
दिल उत्ते रखेया
नाम तेरा नाम मेरी
रूह ने कतेया

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...