Movie/Album: दबंग 3 (2019)
Music By: साजिद-वाजिद
Lyrics By: दानिश साबरी
Performed By: सलमान खान, पायल देव
साड़ी का पल्लू घुमा के
बिलाउज़ को अपने छुपा के
ओ बड़े आदर से निकली
यूँ कर के, यूँ कर के, यूँ कर के
ओ बड़े आदर से...
हम भी बड़े हैरान थे
ई बिहेवियर से बड़े परेशान थे
मैं अदब से गया पास
यूँ कर के, यूँ कर के, यूँ कर के
मैं अदब से...
हाँ बड़े डिफरेंट किसम के हैं सैयाँ हमार
इनके गुस्से पे भी हमको आता है प्यार
ओ ठाएँ से दिल पे लगे नैणों के बाण
उस पे गजब तेरा जुल्मी सिंगार
बेली बटनवा दिखा के
हाथों से चेहरा छुपाके
ओ बड़े शर्म से गुज़री
यूँ करके, यूँ करके, यूँ करके
ओ बड़े शर्म...
देखे मुझे मुस्कुरा के
दाँतों में चिंगम गम चबा के
करे बातें वो मुझसे
यूँ करके, यूँ करके, यूँ करके
साड़ी का पल्लू घुमाके...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...