Music By: चिरंतन भट्ट
Lyrics By: मनोज यादव
Performed By: अपेक्षा दांडेकर
तन में मन में
आई शपथ आग लगी है
हल्लू हल्लू
साँसों पे साँस चढ़ी है
हाए तन में मन में
आई शपथ आग लगी है
हल्लू हल्लू
साँसों पे साँस चढ़ी है
धक-धुक धक-धुक होने लगी
इश्का च प्यास देखो बढ़ने लगी
आजा रे आ आजा रे आ
फ़ालतू का चिलमन हटा
आता डुल्लम डुल
लेट अस ना डू बेबी
खुल्लम खुल
लेट अस ना डू बेबी
फ़ुल्लम फ़ुल
लेट अस ना डू बेबी
लउ कर लउ करूया
आता डुलम डुल...
डर मत पागल लव मेरा लीगल
माल खुलेआम कर दे
सोच मत टू मच प्यार कर सो मच
दुनिया जले तो जलूँ दे
तू तो मेरा लवर तुझको ही लविंग
माला लाइफ़ लॉन्ग करूँ दे
आजा मेरे क्लोज़ में
लैला मजनू पोज़ में
चल ना शो ऑफ़ करेंगे
जगह भी है ए वन
इधरइच है हेवन
सेटल हो जा रे
टाइम खोटी ना कर
पेशल है ऑफ़र
रेडी हो जा रे
आता डुल्लम डुल्ल...
डुल्लम डुल, खुल्लम खुल,फ़ुल्लम फ़ुल
लउ कर लउ करूया
डुल्लम डुल, खुल्लम खुल, फ़ुल्लम फ़ुल
लउ कर लउ करूया
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...