Music By: हिमेश रेशमिया
Lyrics By: शब्बीर अहमद
Performed By: हिमेश रेशमिया, रानू मंडल
तेरी-मेरी, तेरी-मेरी
तेरी-मेरी कहानी
तेरी-मेरी, तेरी-मेरी
तेरी-मेरी कहानी
कभी उड़ती महक, कभी गीली फ़िज़ा
कभी पाक दुआ
कभी धूप कड़क, कभी छाँव नरम
कभी सर्द हवा
तेरी-मेरी, तेरी-मेरी...
तुमसे ही है, दिल की लगी
तुमसे ही है, दीवानगी
तुमसे ही है, मेरा जहां
तुमसे ही है, ये ज़िंदगी
जाने ये तू, जाने ये दिल
और जाने खुदा
जीना मेरा, मुश्किल है
होके तुमसे जुदा
मेरे दिल पे है तेरे निशाँ
तेरे बिना है अधूरा जहां
है यहाँ कोई तुम सा कहाँ
कभी उड़ती महक...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...