Music By: वेद शर्मा
Lyrics By: कुणाल वर्मा
Performed By: असीस कौर, हर्ष लिम्बाचिया
काफ़िरा तो चल दिया
काफ़िरा तो चल दिया, इस सफर के संग
मंजिलें ना दूर कोई, ले के अपना रंग
के हुई मैं, के हुई मैं
के हुई मैं मलंग मलंग मलंग
के हुई मैं मलंग मलंग मलंग
के हुई मैं मलंग मलंग मलंग
मैं मलंग हाय रे
मैं बैरागन सी जिऊँ ये भटकता मन
मैं बैरागन सी जिऊँ ये भटकता मन
अब कहाँ ले जायेगा ये आवारापन
के हुई मैं मलंग मलंग मलंग...
टू लिव लाइफ फ्रॉम वन हाई टू अनदर
कुछ धुआँ है कुछ दुआ है
खामोशी का साज़ है
सूखा दरिया प्यासा ज़रिया
भीगे बस अल्फ़ाज़ है
रेत सी बिखरी हूँ मैं
तेरी ज़मीं का करम
चाँद के इन दागों का
तू ही तो है मरहम
के हुई मैं
के हुई मैं मलंग मलंग मलंग...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...