Music By: अनुराग सायकिया
Lyrics By: शकील आज़मी, सनाह मोईदट्टी
Performed By: शार्वी यादव
चार आने की रातें
बारह आने का है दिन
गुल्लक में रखती हूँ मैं
रखती हूँ मैं
सूरज मेरी आँखों में
डूबे निकले रोज़ाना
रौशन रहती हूँ मैं
रहती हूँ मैं
मेरी छोटी सी दुनिया में
थोड़ी सी मैं ऐसी हूँ
थोड़ी सी मैं वैसी हूँ
यानी मैं अपनी ही जैसी हूँ
डांसिंग इन द सन
(डांसिंग इन द सन)
डांसिंग इन द सन
(डांसिंग इन द सन)
बट शी इज़ द लाइट
एंड दैट शाइनिंग ब्राइट
ऑल द डे
डांसिंग इन द सन
डांसिंग इन द सन
दैट वर्किंग गो
दैट इट्स ऑन वर्क्स
सो डांस इन द सन
मैं ज़ुल्फ़ों में भी
हूँ दुपट्टों में भी
खिले हवा मुझसे
ले के अदा मुझसे
बादल धूप का
आइना रूप का
पूछे पता मुझसे
क्या है छुपा मुझसे
मेरी आँखों की गलियों में
ये जो मेरे सपने हैं
यही मेरे गहने हैं
जो मेरी पलकों ने पहने हैं
डांसिंग इन द सन
(डांसिंग इन द सन)
डांसिंग इन द सन
(डांसिंग इन द सन)
बट शी इज़ द लाइट
एंड दैट शाइनिंग ब्राइट
ऑल द डे
डांसिंग इन द सन
डांसिंग इन द सन
दैट वर्किंग गो
दैट इट्स ऑन वर्क्स
जस्ट डांस इन द सन
जंगलों में तितलियों सी
उड़ रही हूँ मैं
हूँ ज़मीं पर
आसमाँ से जुड़ रही हूँ मैं
डांसिंग इन द सन...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...