कुड़ी नू नचने दे - Kudi Nu Nachne De (Vishal Dadlani, Sachin-Jigar, Angrezi Medium)

Movie/Album: अंग्रेज़ी मीडियम (2020)
Music By: सचिन-जिगर
Lyrics By: प्रिया सरैया
Performed By: विशाल ददलानी, सचिन-जिगर

हो मीठी-मीठी सी ये मुनिया
सर पे डाले है ये चुनिया
क्यूँ, हाँ क्यूँ
हो सोहणी-सोहणी सी कुड़ी नू
मौज में रहने दे ना दुनिया
क्यूँ, हाँ दुनियाँ क्यूँ

है किन्नी शानदार कुड़ी
ये कर देगी कमाल
इसे झूमने दे अपनी बीट ते
कुड़ी नू नचने दे
हाँ नचने दे
तू आज लगाने दे ठुमके
हाँ जम के
कुड़ी नू नचने दे
हाँ नचने दे
तू सारेयाँ फ़िकरां नु छड के
बन ठन के
कुड़ी नू नचने दे, नचने दे
हाँ नचने दे, नचने दे
तू आज लगाने दे ठुमके
हाँ जम के
कुड़ी नू नचने दे
हाँ नचने दे
तू सारियाँ फ़िकरां नु छड के
बन ठन के
कुड़ी नू नचने दे

हो वड्डी-वड्डी वात तेरी
छोटी-छोटी सोच क्यूँ ए जी
ओहो पाजी
हो उखड़े-उखड़े क्यूँ खड़े जी
हँस दो तो हँस देगी दुनिया भी
हाँ हाँ हाँ जी
हो आये जो ऑन द फ्लोर कुड़ी तो
खूब मचाये शोर
तू भी झूम लेना इसकी बीट पे

कुड़ी नू नचने दे...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...