भारत की बेटी - Bharat Ki Beti (Arijit Singh, Gunjan Saxena: The Kargil Girl)

Movie/Album: गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल (2020)
Music By: अमित त्रिवेदी
Lyrics By: कौसर मुनीर
Performed By: अरिजीत सिंह

हो सदक़े मैं जावाँ
मेरी दिल जाणियाँ
मैं शीश झुकावाँ
मेरी दिल जाणियाँ
तेरे नाम जो कर जावाँ
कम है वो

तू सारे जहां से प्यारी
मेरे भारत की बेटी
है सारे जहां पे भारी
मेरे भारत की बेटी
दिल जान है, शान हमारी
मेरे भारत की बेटी
जीती रहो, जीतती रहो

जो तेरे नैनों से टपके
हर आँसू है अपना
जो तेरे होठों पे ठहरे
वो गीत अब अपना

जो सीना तान के तू चल दे
उठता है सर अपना
जा जी ले अपनी जिंदड़ी
सर पर हाथ है अपना
तेरा जो भी है सपना
अब ज़िम्मा है अपना
सपने सच करने की तेरी बारी
ओ, तू सारे जहां से प्यारी...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...