मेरी अदा भी - Meri Adaa Bhi (Tulsi Kumar, Rahat Fateh Ali Khan, Ready)

Movie/Album: रेडी (2011)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: कुमार
Performed By: तुलसी कुमार, राहत फ़तेह अली खान

इश्क ने मेरे ये कैसा काम कर दिया
मेरा आशिकों में ऊँचा नाम कर दिया
इश्क ने मेरे...
लुट गया वो जिसको भी हँस के
सलाम कर दिया
देखो, मेरी अदा भी आज क्या कर गयी
देखो, मेरी अदा भी आज क्या कर गयी
यहाँ जितने भी दिल हैं
तबाह कर गयी
मेरी अदा भी आज क्या कर गयी

पछताए अँखियों को तुझसे जोड़ के
अँख मिली चला छोड़ के
इस दिल ने धोखा दे दिया
अरे हाँ, हर पल अपने ही इंतज़ार का
भोले-भाले तूने मेरे दिल को प्यार का
रोग ये अनोखा दे दिया
ओ हुस्न से यहाँ करूँ मैं छेड़कानियाँ
लगती है सितम, क्यूँ मेरी मेहरबानियाँ
हर जुबान पर अब तक यही है कहानियाँ
देखो, मेरी अदा भी...

तेरे पीछे-पीछे मेरा सबर खो गया
जाने कब कैसे तेरा असर हो गया
तेरे सौ-सौ जादू चल गए
अरे हाँ
तू ही जाने कैसे मैं तो तेरी हो गयी
तेरे रस्तों में मेरी नींद खो गयी
तेरी वादे मुझको छल गए
पल दो पल को मैं
तेरा मेहमान हो गया
जो भी था तेरा
मुझ पे कुरबान हो गया
चैन खो गया
दिल का भी तो नुकसान हो गया
देखो, मेरी अदा भी...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...