सो जा बाबा मेरे - So Ja Baba Mere (Md.Rafi, Koshish)

Movie/Album: कोशिश (1972)
Music By: मदन मोहन
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: मो.रफ़ी

मेरे बाबा रे
नन्हें बाबा रे
सो जा बाबा मेरे, सो जा
नन्हें बाबा मेरे, सो जा
लोरियों की बाहें बुलाएँ तुझे
निंदिया की गोद में सुलाएँ तुझे
बाबा रे
सो जा बाबा मेरे, सो जा
नन्हें बाबा मेरे, सो जा

होंठ सूने हैं बेचारी माँ के
उसकी आँखों में बातें भरी हैं
मेरी आँखों से ले ले तू निंदिया
मेरी आँखों में रातें भरी हैं
सपने ले जा रे, ले जा रे, ले जा रे
सो जा बाबा मेरे...

सो गया? सो गया बाबा?

तू सहारों की उंगली पकड़ना
तेरी उंगली पकड़ लेंगी राहें
आसमाँ झुक के चूमेगा माथा
और ज़मीं उठ के देगी दुआएँ
जियो बाबा रे, बाबा रे, मेरे बाबा
सो जा बाबा मेरे...

No comments :

Post a Comment

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...