सोचा है - Socha Hai (Farhan Akhtar, Rock On)

Movie/Album: रॉक ऑन (2008)
Music By: शंकर एहसान लॉय
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: फरहान अख्तर

आसमां है नीला क्यूँ, पानी गिला गिला क्यूँ
गोल क्यों है ज़मीन
सिल्क में है नरमी क्यूँ, आग में है गर्मी क्यूँ
दो और दो पाँच क्यों नहीं
पेड़ हो गए कम क्यों, तीन है ये मौसम क्यूँ
चाँद दो क्यूँ नहीं
दुनिया में है ज़ंग क्यूँ, बहता लाल रंग क्यूँ
सरहदें है क्यूँ हर कहीं
सोचा है, ये तुमने क्या कभी
सोचा है, की है ये क्या सभी
सोचा है, सोचा नही तो सोचो अभी

बहती क्यूँ है हर नदी, होती क्या है रोशनी
बर्फ गिरती है क्यूँ
लड़ते क्यूँ हैं रुठते तारे क्यूँ हैं टूटते
बादलों में बिजली है क्यूँ
सोचा है, ये तुमने क्या कभी
सोचा है, की है ये क्या सभी
सोचा है, सोचा नही तो सोचो अभी

सन्नाटा सुनाई नहीं देता, और हवाएं दिखायी नहीं देती
सोचा है क्या कभी, होता है ये क्यूँ

तुम हो तो - Tum Ho To (Farhan Akhtar, Rock On)

Movie/Album: रॉक ऑन (2008)
Music By: शंकर एहसान लॉय
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: फरहान अख्तर

तुम हो तो गाता है दिल
तुम नहीं तो गीत कहाँ
तुम हो तो है सब हासिल
तुम नहीं तो क्या है यहाँ
तुम हो तो है सपनों के जैसा हसीं, एक समा
जो तुम हो तो ये लगता है
के मिल गयी हर खुशी
जो तुम ना हो ये लगता है
के हर खुशी में है कमी
तुम को है मांगती
ये ज़िन्दगी

तुम हो तो राहें भी हैं
तुम नहीं तो रस्ते कहाँ
तुम हो तो यहाँ सब ही हैं
तुम नहीं तो कौन यहाँ
तुम हो तो है हर एक पल मेहरबान
ये जहाँ
जो तुम हो तो हवा में भी
मोहब्बतों का रंग है
जो तुम ना हो तो फिर कोई
ना जोश ना उमंग है
तुम मिले तो मिली
ये ज़िन्दगी

जब प्यार किया तो डरना क्या - Jab Pyar Kiya To Darna Kya (Lata Mangeshkar, Mughal-e-Azam)

Movie/Album: मुग़ल-ए-आज़म (1960)
Music By: नौशाद
Lyrics By: शकील बदायुनी
Performed By: लता मंगेशकर

इंसान किसी से दुनिया में
एक बार मोहब्बत करता है
इस दर्द को लेकर जीता है
इस दर्द को लेकर मरता है

प्यार किया तो डरना क्या
जब प्यार किया तो डरना क्या
प्यार किया कोई चोरी नहीं की
छुप छुप आहें भरना क्या
जब प्यार किया तो डरना क्या
प्यार किया तो डरना क्या

आज कहेंगे दिल का फ़साना
जान भी ले ले चाहे ज़माना
मौत वही जो दुनिया देखे
घुट घुट कर यूँ मरना क्या
जब प्यार किया तो डरना क्या
प्यार किया तो डरना क्या

उनकी तमन्ना दिल में रहेगी
शम्मा इसी महफ़िल में रहेगी
इश्क में जीना इश्क में मरना
और हमें अब करना क्या
जब प्यार किया तो...

छुप ना सकेगा इश्क हमारा
चारों तरफ़ हैं उनका नज़ारा
परदा नहीं जब कोई खुदा से
बन्दों से परदा करना क्या
जब प्यार किया तो...

- इस गाने को शकील बदायुनी ने 105 बार लिखा था जिसके बाद ही वे नौशाद साहब को उनकी पसंद तक पहुँचा सके |
- इस गाने को बनाने और शूट करने में 100 लाख रूपए लगे थे |
- इस गीत को सुप्रसिद्ध शीश-महल में शूट किया गया था |
- चूँकि पहले वो गूँज और गाने में कंप्यूटर से बदलाव लाना मुश्किल था इसलिए नौशाद साहब ने लता मंगेशकर से ये गाना स्टूडियो के बाथरूम में गवाया था |

तेरी प्यारी प्यारी सूरत - Teri Pyaari Pyaari Surat (Md.Rafi, Sasural)

Movie/Album: ससुराल (1961)
Music By: शंकर जयकिशन
Lyrics By: हसरत जयपुरी
Peroformed By: मो.रफी

तेरी प्यारी प्यारी सूरत को किसी की नज़र ना लगे
चश्मे बद्दूर
मुखड़े को छुपा लो आँचल में कहीं मेरी नज़र ना लगे
चश्मे बद्दूर...

यूँ ना अकेले फिरा करो सबकी नज़र से डरा करो
फूल से ज्यादा नाज़ुक हो तुम चाल संभलकर चला करो
जुल्फों को गिरा लो गालों पर मौसम की नज़र ना लगे
चश्मे बद्दूर...

एक झलक जो पाता है राही वहीं रुक जाता है
देख के तेरा रूप सलोना चाँद भी सर को झुकाता है
देखा ना करो तुम आइना कहीं ख़ुद की नज़र ना लगे
चश्मे बद्दूर...

कुछ ना कहो - Kuch Na Kaho (Kumar Sanu, 1942 A Love Story)

Movie/Album: 1942 अ लव स्टोरी (1994)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: कुमार सानु

कुछ ना कहो, कुछ भी ना कहो
क्या कहना है, क्या सुनना है
मुझको पता है, तुमको पता है
समय का ये पल थम सा गया है
और इस पल में कोई नहीं है
बस एक मैं हूँ, बस एक तुम हो

कितने गहरे हलके, शाम के रंग है छलके
परबत से यूँ उतरे बादल, जैसे आँचल ढलके
और इस पल में...

सुलगी सुलगी साँसें, बहकी बहकी धड़कन
महके महके शाम के साए, पिघले पिघले तनमन
और इस पल में...

मेरा जूता है जापानी - Mera Joota Hai Japani (Mukesh, Shree 420)

Movie/Album: श्री 420 (1955)
Music By: शंकर-जयकिशन
Lyrics By: शैलेन्द्र
Performed By: मुकेश

मेरा जूता है जापानी ये पतलून इंगलिश्तानी
सर पे लाल टोपी रूसी फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी

निकल पड़े हैं खुल्ली सड़क पर अपना सीना ताने
मंजिल कहाँ, कहाँ रुकना है,उपरवाला जाने
बढ़ते जाए हम सैलानी, जैसे एक दरिया तूफानी
सर पे लाल टोपी रूसी

ऊपर-नीचे नीचे-ऊपर लहर चले जीवन की
नादान है जो बैठ किनारे, पूछे राह वतन की
चलना जीवन की कहानी, रुकना मौत की निशानी

होंगे राजे राजकुंवर हम बिगडे दिल शहज़ादे
हम सिंघासन पर जा बैठें जब जब करें इरादे
सूरत है जानी पहचानी दुनिया वालों को हैरानी

चाँद सी महबूबा - Chand Si Mehbooba (Mukesh, Himalay Ki God Mein)

Movie/Album: हिमालय की गोद में (1965)
Music By: कल्याणजी-आनंदजी
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: मुकेश

चाँद सी महबूबा हो मेरी, कब ऐसा मैंने सोचा था
हाँ तुम बिल्कुल वैसी हो, जैसा मैंने सोचा था

न कसमें हैं न रस्में हैं, न शिकवे हैं न वादे हैं
एक सूरत भोली भाली है, दो नैना सीधे साधे हैं
ऐसा ही रूप ख्यालों में था, ऐसा मैंने सोचा था
हाँ तुम बिल्कुल वैसी...

मेरी खुशियाँ ही ना बाँटे, मेरे गम भी सहना चाहे
देखे ना ख्वाब वो महलों के, मेरे दिल में रहना चाहे
इस दुनिया में कौन था ऐसा, जैसा मैंने सोचा था
हाँ तुम बिल्कुल वैसी...

देखा एक ख्वाब - Dekha Ek Khwaab (Kishore Kumar, Lata Mangeshkar, Silsila)

Movie/Album: सिलसिला (1981)
Music By: शिव-हरि
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: किशोर कुमार, लता मंगेशकर

देखा एक ख्वाब तो ये सिलसिले हुए
दूर तक निगाहों में हैं गुल खिले हुए
ये गिला है आपकी निगाहों से
फूल भी हो दरमियाँ तो फासले हुए
देखा एक ख्वाब...

मेरी साँसों में बसी खुशबू तेरी
ये तेरे प्यार की है जादूगरी
तेरी आवाज़ है हवाओं में
प्यार का रंग है फिज़ाओं
धडकनों में तेरे गीत हैं मिले हुए
क्या कहूँ कि शर्म से हैं लब सिले हुए
देखा एक ख्वाब तो...

मेरा दिल है तेरी पनाहों में
आ छुपा लूँ तुझे मैं बाहों में
तेरी तस्वीर है निगाहों में
दूर तक रौशनी है राहों में
कल अगर न रौशनी के काफिले हुए
प्यार के हज़ार दीप हैं जले हुए
देखा एक ख्वाब तो...

आने वाला पल - Aane Waala Pal (Kishore Kumar, Golmaal)

Movie/Album: गोलमाल (1979)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: किशोर कुमार

आने वाला पल जाने वाला है
हो सके तो इस में ज़िन्दगी बिता दो
पल जो ये जाने वाला है
आने वाला पल...

एक बार यूँ मिली, मासूम सी कली
खिलते हुए कहाँ खुशपाश मैं चली
देखा तो यहीं है, ढूँढा तो नहीं है
पल जो ये...

एक बार वक्त से, लम्हां गिरा कहीं
वहाँ दास्ताँ मिली लम्हां कहीं नहीं
थोड़ा सा हँसा के, थोड़ा सा रुला के
पल ये भी जाने वाला है
आने वाला पल...

चलते चलते मेरे ये गीत - Chalte Chalte Mere Ye Geet (Kishore Kumar, Chalte Chalte)

Movie/Album: चलते चलते (1976)
Music By: बप्पी लाहिरी
Lyrics By: अमित खन्ना
Performed By: किशोर कुमार

चलते चलते मेरे ये गीत याद रखना
कभी अलविदा ना कहना
रोते हँसते बस यूँ ही तुम गुनगुनाते रहना
कभी अलविदा ना कहना

प्यार करते करते हम तुम कहीं खो जायेंगे
इन ही बहारों के आँचल में थक के सो जायेंगे
सपनों को फिर भी तुम यूँ ही सजाते रहना
कभी अलविदा ना...

बीच राह में दिलबर बिछड़ जायें कहीं हम अगर
और सूनी सी लगे तुम्हें जीवन की ये डगर
हम लौट आयेंगे तुम यूँ ही बुलाते रहना
कभी अलविदा ना...

सामने ये कौन आया - Saamne Ye Kaun Aaya (Kishore Kumar, Jawani Diwani)

Movie/Album: जवानी दीवानी (1972)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: किशोर कुमार

सामने ये कौन आया दिल में हुई हलचल
देख के बस एक ही झलक हो गए हम पागल
अरे बातें मुलाकातें हमसे भी तो होंगी
अरे हमसे खुलेंगे वो आज नहीं तो कल

रहना है यहाँ तो दोनों है जवान तो
भला दूर कैसे रहेंगे
माना वो हसीं हैं
तो हम भी कम नहीं हैं
तो मगरूर कैसे रहेंगे
ला ला ला...

आँखों ही आँखों में
बातों ही बातों में
कभी जान पहचान होगी
सुनलो ये कहानी
हसीना एक अनजानी
किसी दिन मेहरबान होगी
ज़ू ज़ू ज़ू ...

पल पल दिल के पास - Pal Pal Dil Ke Paas (Kishore Kumar, Blackmail)

Movie/Album: ब्लैकमेल (1973)
Music By: कल्याणजी-आनंदजी
Lyrics By: राजेन्द्र कृष्ण
Performed By: किशोर कुमार

पल पल दिल के पास तुम रहती हो
जीवन मीठी प्यास ये कहती हो
पल पल दिल के पास...

हर शाम आँखों पर तेरा आँचल लहराए
हर रात यादों की बारात ले आए
मैं साँस लेता हूँ, तेरी खुशबू आती है
इक महका-महका सा पैगाम लाती है
मेरे दिल की धड़कन भी तेरे गीत गाती है
पल पल दिल के...

कल तुझको देखा था, मैंने अपने आँगन में
जैसे कह रही थी तुम, मुझे बाँध लो बंधन में
ये कैसा रिश्ता है, ये कैसे सपने हैं
बेगाने हो कर भी, क्यों लगते अपने हैं
मैं सोच में रहता हूँ, डर-डर के कहता हूँ
पल पल दिल के...

तुम सोचोगी क्यों इतना, मैं तुमसे प्यार करूँ
तुम समझोगी दीवाना मैं भी इकरार करूँ
दीवानों की ये बातें, दीवाने जानते हैं
जलने में क्या मज़ा है, परवाने जानते हैं
तुम यूँ ही जलाते रहना, आ-आ कर ख़्वाबों में
पल पल दिल के...

छू कर मेरे मन को - Chhoo Kar Mere Man Ko (Kishore Kumar, Yaarana)

Movie/Album: याराना (1981)
Music By: राजेश रोशन
Lyrics By: अनजान
Performed By: किशोर कुमार

छू कर मेरे मन को
किया तूने क्या इशारा
बदला ये मौसम
लगे प्यारा जग सारा

तू जो कहे जीवन भर
तेरे लिए मैं गाऊँ
गीत तेरे बोलों पे
लिखता चला जाऊँ
मेरे गीतों में
तुझे ढूँढे जग सारा
छू कर मेरे मन...

आजा तेरा आँचल ये
प्यार से मैं भर दूँ
खुशियाँ जहाँ भर की
तुझको नज़र कर दूँ
तू ही मेरा जीवन
तू ही जीने का सहारा
छू कर मेरे मन...