तेरा होने लगा हूँ - Tera Hone Laga Hoon (Atif, Alisha, Ajab Prem Ki Gazab Kahani)

Movie/Album: अजब प्रेम की गज़ब कहानी (2009)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: इरशाद कामिल, आशीष पंडित
Performed By: आतिफ असलम, अलीशा चिनाय

शाइनिंग इन द शेड इन सन लाइक
अ पर्ल अपॉन द ओश्यन
कम एंड हील मी, गर्ल हील मी
शाइनिंग इन द...

थिंकिंग अबाउट द लव
वी मेकिंग एंड अ लाइफ वी शेयरिंग
कम एंड फील मी, गर्ल फील मी
शाइनिंग इन द...

हुआ जो तू भी मेरा, मेरा
तेरा जो इकरार हुआ
तो क्यूँ न मैं भी कह दूँ, कह दूँ
हुआ मुझे भी प्यार हुआ
तेरा होने लगा हूँ
खोने लगा हूँ
जब से मिला हूँ
तेरा होने लगा हूँ...

ऐसे तो मन मेरा पहली भी रातों में
अक्सर ही चाहत के हाँ सपने संजोता था
पहले भी धड़कन ये धुन कोई गाती थी
पर अब जो होता है वो पहले न होता था
हुआ है तुझे जो भी, जो भी
मुझे भी इस बार हुआ
तो क्यूँ न मैं भी कह दूँ, कह दूँ
हुआ मुझे भी प्यार हुआ
तेरा होने लगा हूँ...

आँखों से छु लूँ के बाहें तरसती हैं
दिल ने पुकारा है हाँ अब तो चले आओ
आओ कि शबनम की बूँदें बरसती हैं
मौसम इशारा है हाँ अब तो चले आओ
बाहों में डालें बाहें, बाहें
बाहों का जैसे हार हुआ
हाँ मैंने माना, माना
हुआ मुझे भी प्यार हुआ
तेरा होने लगा हूँ...

दिल दे दिया है - Dil De Diya Hai (Anand Raj Anand, Masti)

Movie/Album: मस्ती (2004)
Music By: आनंद राज आनंद
Lyrics By: समीर
Performed By: आनंद राज आनंद

दिल दे दिया है, जान तुम्हें देंगे
दगा नहीं करेंगे सनम
रब दी कसम यारा, रब दी कसम

रुख ज़िन्दगी ने मोड़ लिया कैसा
हमने सोचा नहीं था कभी ऐसा
आता नहीं यकीन, क्या से क्या हो गया
किस तरह मैं तुमसे बेवफा हो गया
इन्साफ कर दो, मुझे माफ़ कर दो
इतना ही कर दो करम
दिल दे दिया है...

आवारगी में बन गया दीवाना
मैंने क्यूँ सादगी को नहीं जाना
चाहत यही है कि, इस कदर प्यार दूं
क़दमों में तेरे मैं, दो जहां वार दूं
चैन मेरा ले लो, ख़ुशी मेरी ले लो
दे दो मुझे दे दो सारे ग़म
दिल दे दिया है...

मेरे अश्क कह रहे मेरी कहानी
इन्हें समझो न तुम सिर्फ पानी
रो रो के आंसुओं के दाग धुल जायेंगे
इन में वफ़ा के रंग, आज घुल जायेंगे
पास तुम रहोगी, भूल अब न होगी
करूंगा न तुमपे सितम
दिल दे दिया है...

आपकी नज़रों ने समझा - Aapki Nazron Ne Samjha (Lata Mangeshkar, Anpadh)

Movie/Album: अनपढ़ (1962)
Music By: मदन मोहन
Lyrics By: राजा मेहंदी अली खान
Performed By: लता मंगेशकर

आपकी नज़रों ने समझा, प्यार के काबिल मुझे
दिल की ऐ धड़कन ठहर जा, मिल गयी मंजिल मुझे

जी हमें मंज़ूर है, आपका ये फैसला
कह रही है हर नज़र, बन्दा परवर शुक्रिया
हँस के अपनी ज़िन्दगी में, कर लिया शामिल मुझे
दिल की ऐ धड़कन...

आपकी मंज़िल हूँ मैं, मेरी मंज़िल आप हैं
क्यों मैं तूफाँ से डरूँ, मेरा साहिल आप हैं
कोई तूफानों से कह दे, मिल गया साहिल मुझे
आपकी नज़रों ने...

पड़ गई दिल पर मेरे, आपकी परछाईयाँ
हर तरफ बजने लगीं, सैकड़ों शहनाईयां
दो जहां की आज खुशियाँ, हो गईं हासिल मुझे
आपकी नज़रों ने...

रात कली एक ख़्वाब - Raat Kali Ek Khwaab (Kishore Kumar, Buddha Mil Gaya)

Movie/Album: बुड्ढा मिल गया (1971)
Music By: आर.डी.बर्मन
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: किशोर कुमार

रात कली एक ख्वाब में आई
और गले का हार हुई
सुबह को जब हम नींद से जागे
आँख उन्हीं से चार हुई
रात कली एक ख्वाब में आई...

चाहे कहो इसे मेरी मोहब्बत
चाहे हँसी में उड़ा दो
ये क्या हुआ मुझे, मुझको खबर नहीं
हो सके तुम्हीं बता दो
तुमने कदम तो रखा ज़मीं पर
सीने में क्यों झनकार हुई
रात कली एक ख्वाब..

आँखों में काजल और लटों में
काली घटा का बसेरा
साँवली सूरत मोहनी मूरत
सावन रुत का सवेरा
जबसे ये मुखड़ा दिल में खिला है
दुनिया मेरी गुलज़ार हुई
रात कली एक ख्वाब...

यूँ तो हसीनों के माहाजबीनों के
होते हैं रोज़ नज़ारे
पर उन्हें देख के, देखा है जब तुम्हें
तुम लगे और भी प्यारे
बाहों में ले लूँ, ऐसी तमन्ना
एक नहीं कई बार हुई
रात कली एक ख्वाब...

तू ही हकीकत - Tu Hi Haqeeqat (Javed Ali, Tum Mile)

Movie/Album: तुम मिले (2009)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: कुमार, सईद कादरी
Performed By: जावेद अली

तू ही हकीकत, ख्वाब तू
दरिया तू ही, प्यास तू
तू ही दिल की बेकरारी
तू सुकूं, तू सुकूं
जाऊ मैं अब्ब जब जिस जगह
पाऊं मैं तुझको उस जगह
साथ होके न हो तू है रूबरू, रुबुरू
तू हमसफ़र, तू हमकदम, तू हमनवा मेरा

आ तुझे इन बाहों में भर के और भी कर लूं मैं करीब
तू जुदा हो तो लगे हैं आता जाता हर पल अजीब
इस जहां में है और न होगा मुझसा कोइ भी खुशनसीब
तुने मुझको दिल दिया है में हूँ तेरे सबसे करीब
में ही तो तेरे दिल में हूँ, में ही तोह साँसों में बसूं
तेरे दिल की धड़कनों में मैं ही हूँ, मैं ही हूँ
तू हमसफ़र, तू हमकदम, तू हमनवा मेरा...

कब भला अब यह वक़्त गुजरे कुछ पता चलता ही नहीं
जबसे मुझको तू मिला है होश कुछ भी अपना नहीं
उफ़ यह तेरी पलकें घनी सी छाँव इनकी है दिलनशी
अब किसे डर धुप का है क्यूँ की है ये मुझपे बिछी
तेरे बिना न सांस लूं तेरे बिना न मैं जियूं
तेरे बिना न एक पल भी रह सकूं, रह सकूं
तू हकीकत...

रफ्ता रफ्ता - Rafta Rafta (Udit Narayan, Sujatha, Hulchul)

Movie/Album: हलचल (2004)
Music By: विद्यासागर
Lyrics By: समीर
Performed By: उदित नारायण, सुजाता

रफ्ता-रफ्ता हौले-हौले दिल को चुराया तुमने
दिल को तो पता भी न चला
चोरी-चोरी चुपके-चुपके जादू जगाया तुमने
दिल को तो पता भी न चला
कभी हाँ, कभी ना हम करते रहे
छुपके आहें भी भरते रहे
देखते देखते ये क्या हो गया

रातों में अब, तेरा सपना, मुझको आता है
एक अंगडाई, एक बेचैनी, दे के जाता है
तेरी आँखों का मैं दीवाना हूँ
तेरे होंठों का मैं पैमाना हूँ
तू ये जाने ना...

इस पहलु में, इस दामन में, मुझको रहना है
दर्द जुदाई, का एक पल भी, अब न सहना है
मेरी यादों में जानेजां तू है
मेरी साँसों में तेरी खुशबू है
तू ही मेरी जान...

मौला मेरे ले ले मेरी जान - Maula Mere Le Le Meri Jaan (Krishna, Salim, Chak De India)

Movie/Album: चक दे इंडिया (2007)
Music By: सलीम-सुलेमान मर्चंट
Lyrics By: जयदीप साहनी
Performed By: कृष्ण, सलीम मर्चंट

तीजा तेरा रंग था मैं तो
जिया तेरे ढंग से मैं तो,
तू ही था मौला तू ही आन
मौला मेरे ले ले मेरी जान

तेरे संग खेली होली, तेरे संग थी दिवाली
तेरे आंगनों की छाया, तेरे संग सावन आया
फेर ले तू चाहे नज़रें, चाहे चुरा लें
लौट के तू आएगा रे शर्त लगा ले
तीजा तेरा...

मिटटी मेरी थी भूरी, वही मेरे घी और चुरी
वही रांझे मेरे वो हीर, वही सेवैय्याँ, वही खीर
तुझसे ही रूठना रे, तुझे ही मनाना
तेरा मेरा नाता कोई दूजा न जाना
तीजा तेरा...

इकतारा - Iktara (Kavita Seth, Amitabh Bhattacharya, Wake Up Sid)

Movie/Album: वेक अप सिड (2009)
Music By: शंकर एहसान लॉय
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: कविता सेठ, अमिताभ भट्टाचार्य

ओरे मनवा तू तो बावरा है
तू ही जाने तू क्या सोचता है
बावरे
क्यूँ दिखाए सपने तू सोते जागते
जो बरसें सपने बूँद-बूँद
नैनों को मूँद-मूँद
कैसे मैं चलूँ, देख न सकूं
अनजाने रास्ते
गूंजा सा है कोई इकतारा-इकतारा
धीमे बोले कोई इकतारा

सुन रही हूँ सुधबुध खो के
कोई मैं कहानी
पूरी कहानी है क्या, किसे है पता
में तो किसी की हो के, ये भी न जानी
रुत है ये दो पल की या, रहेगी सदा
किसे है पता...
जो बरसें सपने बूँद-बूँद...

आवारा हूँ - Awaara Hoon (Mukesh, Awaara)

Movie/Album: आवारा (1951)
Music By: शंकर-जयकिशन
Lyrics By: शैलेन्द्र
Performed By: मुकेश

आवारा हूँ या गर्दिश में हूँ
आसमान का तारा हूँ

घर-बार नहीं, संसार नहीं
मुझसे किसी को प्यार नहीं
उस पार किसी से मिलने का इकरार नहीं
मुझसे किसी को प्यार नहीं
अनजान नगर सुनसान डगर का प्यारा हूँ
आवारा हूँ...

आबाद नहीं, बर्बाद सही
गाता हूँ खुशी के गीत मगर
ज़ख्मों से भरा सीना है मेरा
हँसती है मगर ये मस्त नज़र
दुनिया मैं तेरे तीर का
या तक़दीर का मारा हूँ
आवारा हूँ...

जाने कहाँ गए वो दिन - Jaane Kahan Gaye Wo Din (Mukesh, Mera Naam Joker)

Movie/Album: मेरा नाम जोकर (1970)
Music By: शंकर जयकिशन
Lyrics By: शैलेन्द्र
Performed By: मुकेश

जाने कहाँ गए वो दिन
कहते थे तेरी राह में
नजरों को हम बिछायेंगे
चाहे कहीं भी तुम रहो,
चाहेंगे तुम को उम्र भर
तुमको ना भूल पायेंगे

मेरे कदम जहाँ पड़े,
सजदे किये थे यार ने
मुझको रुला रुला दिया,
जाती हुई बहार ने

अपनी नजर में आज कल
दिन भी अंधेरी रात है
साया ही अपने साथ था,
साया ही अपने साथ है