ज़िन्दगी के सफ़र में गुज़र जाते हैं - Zindagi Ke Safar Mein Guzar Jaate Hain (Kishore Kumar, Aap Ki Kasam)

Movie/Album: आप की कसम (1974)
Music By: आर. डी. बर्मन
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: किशोर कुमार

ज़िन्दगी के सफ़र में गुज़र जाते हैं जो मकाम
वो फिर नहीं आते, वो फिर नहीं आते
ज़िन्दगी के सफ़र में...

फूल खिलते हैं, लोग मिलते हैं
फूल खिलते हैं, लोग मिलते हैं मगर
पतझड़ में जो फूल मुरझा जाते हैं
वो बहारों के आने से खिलते नहीं
कुछ लोग एक रोज़ जो बिछड़ जाते हैं
वो हजारों के आने से मिलते नहीं
उम्र भर चाहे कोई पुकारा करे उनका नाम
वो फिर नहीं आते...

आँख धोखा है, क्या भरोसा है
आँख धोखा है, क्या भरोसा है सुनो
दोस्तों शक दोस्ती का दुश्मन है
अपने दिल में इसे घर बनाने न दो
कल तड़पना पड़े याद में जिनकी
रोक लो रूठ कर उनको जाने न दो
बाद में प्यार के चाहे भेजो हजारों सलाम
वो फिर नहीं आते...

सुबहो आती है, रात जाती है
सुबहो आती है, रात जाती है यूँ ही
वक़्त चलता ही रहता है रुकता नहीं
एक पल में ये आगे निकल जाता है
आदमी ठीक से देख पाता नहीं
और परदे पे मंज़र बदल जाता है
एक बार चले जाते हैं जो दिन-रात, सुबहो-शाम
वो फिर नहीं आते...

22 comments :

  1. Inspired to eveymoment. .......
    How to changes life in one second. ....

    ReplyDelete
  2. Very nic song ashok bhagat tamia

    ReplyDelete
  3. Heart touching lyrics very nice song.

    ReplyDelete
  4. Its realty of life. Gone days never comes back.

    ReplyDelete
  5. Dil mein aansu bhar deta hai.

    ReplyDelete
  6. These lyrics are very deep... meaningful... emotional and most of all true!!

    ReplyDelete
  7. Nice Vioce, Music & specially Lyrics.

    ReplyDelete
  8. Anad Lakshmi saheb your lyrics were the one of the best I ever heard and kishor da what to say about him and composer.just great.

    ReplyDelete
  9. One of my favourite and very immotinal song

    ReplyDelete
  10. What a song yaar, Dil khush ho gya

    ReplyDelete

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...