Movie/Album: लक बाई चांस (2008)
Music By: शंकर-एहसान-लॉय
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: शंकर महादेवन
जाग उठे हैं रास्ते
ओ राही तेरे वास्ते
तेरी ज़िन्दगी तुझसे हर घड़ी
और हर कदम है ये पूछती
राही देख रहा है तू क्या
हर हर दिशा है रास्ता
बोल तेरा है कौन सा रास्ता
राही रे ओ राही रे किसी को नहीं है पता
राही रे ओ राही रे कहाँ जा रहा है बता
इक रास्ता कांटो का है
इक रस्ता फूल का
तुझपे है कौन से तू रास्ते को चुने
इक रास्ता है सोच का इक रास्ता भूल का
तुझपे है तेरा दिल अब क्या कहे क्या सुने
होगा तेरा ही ये फैसला
है सोचना या भूलना
बोल तेरा है कौन सा रास्ता
राही रे...
आसानियाँ मिल सकती हैं तुझको ज़माने से
पर ज़रा ये बता जीना है क्या यूँ तुझे
आज़ादियाँ तू पायेगा खुद को ही पाने से
फिर बता कोई डर महसूस हो क्यूँ तुझे
होगा तेरा ही ये फैसला आसानियाँ आज़ादियाँ
बोल तेरा है...
Lyrics By: जावेद अख्तर
Performed By: शंकर महादेवन
जाग उठे हैं रास्ते
ओ राही तेरे वास्ते
तेरी ज़िन्दगी तुझसे हर घड़ी
और हर कदम है ये पूछती
राही देख रहा है तू क्या
हर हर दिशा है रास्ता
बोल तेरा है कौन सा रास्ता
राही रे ओ राही रे किसी को नहीं है पता
राही रे ओ राही रे कहाँ जा रहा है बता
इक रास्ता कांटो का है
इक रस्ता फूल का
तुझपे है कौन से तू रास्ते को चुने
इक रास्ता है सोच का इक रास्ता भूल का
तुझपे है तेरा दिल अब क्या कहे क्या सुने
होगा तेरा ही ये फैसला
है सोचना या भूलना
बोल तेरा है कौन सा रास्ता
राही रे...
आसानियाँ मिल सकती हैं तुझको ज़माने से
पर ज़रा ये बता जीना है क्या यूँ तुझे
आज़ादियाँ तू पायेगा खुद को ही पाने से
फिर बता कोई डर महसूस हो क्यूँ तुझे
होगा तेरा ही ये फैसला आसानियाँ आज़ादियाँ
बोल तेरा है...
No comments :
Post a Comment
यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...