झनक-झनक तोरी - Jhanak Jhanak Tori (Manna Dey, Mere Huzoor)

Movie/Album: मेरे हुज़ूर (1968)
Music By: शंकर-जयकिशन
Lyrics By: हसरत जयपुरी
Performed By: मन्ना डे

झनक-झनक तोरी बाजे पायलिया
प्रीत के गीत सुनाये पायलिया

रंग महल और रैन सुहानी
छम-छम नाचे मस्त जवानी
मैं लहरों में खोया जाऊँ
ऐसी धूम मचाये पायलिया
झनक-झनक तोरी बाजे...

ये कजरारी चंचल अंखियाँ
होंठ गुलाबी फूल की पतियाँ
लट बिखरे तो गाल पे ठहरे
होश जिया के उड़ाये पायलिया
झनक-झनक तोरी बाजे...

इंद्रधनुश का लोच कमरिया
बिंद्राबन की जैसे गुजरिया
भाव निरत(नृत्य) से कर दे जादू
आग में आग लगाये पायलिया
झनक-झनक तोरी बाजे...

3 comments :

  1. बहुत बढ़िया।।।।।।

    ReplyDelete
  2. music means this...mannadey at his peak.....resounding in my ears...since many years ..thank you ..

    ReplyDelete
  3. रंग महल और रैन सुहानी।
    क्या बात है

    ReplyDelete

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...