Movie/Album: मेरे हुज़ूर (1968)
Music By: शंकर-जयकिशन
Lyrics By: हसरत जयपुरी
Performed By: मन्ना डे
झनक-झनक तोरी बाजे पायलिया
प्रीत के गीत सुनाये पायलिया
रंग महल और रैन सुहानी
छम-छम नाचे मस्त जवानी
मैं लहरों में खोया जाऊँ
ऐसी धूम मचाये पायलिया
झनक-झनक तोरी बाजे...
ये कजरारी चंचल अंखियाँ
होंठ गुलाबी फूल की पतियाँ
लट बिखरे तो गाल पे ठहरे
होश जिया के उड़ाये पायलिया
झनक-झनक तोरी बाजे...
इंद्रधनुश का लोच कमरिया
बिंद्राबन की जैसे गुजरिया
भाव निरत(नृत्य) से कर दे जादू
आग में आग लगाये पायलिया
झनक-झनक तोरी बाजे...
Music By: शंकर-जयकिशन
Lyrics By: हसरत जयपुरी
Performed By: मन्ना डे
झनक-झनक तोरी बाजे पायलिया
प्रीत के गीत सुनाये पायलिया
रंग महल और रैन सुहानी
छम-छम नाचे मस्त जवानी
मैं लहरों में खोया जाऊँ
ऐसी धूम मचाये पायलिया
झनक-झनक तोरी बाजे...
ये कजरारी चंचल अंखियाँ
होंठ गुलाबी फूल की पतियाँ
लट बिखरे तो गाल पे ठहरे
होश जिया के उड़ाये पायलिया
झनक-झनक तोरी बाजे...
इंद्रधनुश का लोच कमरिया
बिंद्राबन की जैसे गुजरिया
भाव निरत(नृत्य) से कर दे जादू
आग में आग लगाये पायलिया
झनक-झनक तोरी बाजे...
बहुत बढ़िया।।।।।।
ReplyDeletemusic means this...mannadey at his peak.....resounding in my ears...since many years ..thank you ..
ReplyDeleteरंग महल और रैन सुहानी।
ReplyDeleteक्या बात है