ये मेरा दीवानापन है - Ye Mera Deewanapan Hai (Mukesh, Yahudi)

Movie/Album: यहूदी (1958)
Music By: शंकर-जयकिशन
Lyrics By: शैलेन्द्र
Performed By: मुकेश

दिल से तुझको बेदिली है
मुझको है दिल का गुरूर
तू ये माने के न माने
लोग मानेंगे ज़ुरूर

ये मेरा दीवानापन है
या मुहब्बत का सुरूर
तू न पहचाने, तो है ये
तेरी नज़रों का क़ुसूर
ये मेरा दीवानापन है...

दिल को तेरी ही तमन्ना
दिल को है तुझसे ही प्यार
चाहे तू आए न आए
हम करेंगे इंतज़ार
ये मेरा दीवानापन है...

ऐसे वीराने में इक दिन
घुट के मर जाएंगे हम
जितना जी चाहे पुकारो
फिर नहीं आएँगे हम
ये मेरा दीवानापन है...
Print Friendly and PDF

1 comment :

यह वेबसाइट/गाना पसंद है? तो कुछ लिखें...